तालिबान के आने के बाद से अफागनिस्तान की स्थिति बेहद ही खराब हो गई है, यहां की हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भुखमरी और पैसे की कमी के चलते लोग अब अपने बच्चों तक को बेच रहे हैं। अफगानिस्तान में इस वक्त भुखमरी चरम पर है। ऐसे में अफगानिस्तान की स्थिति को लकर भारत एनएसए (National Security Advisor) लेवल की एक बैठक आयोजित करने जा रहा है। इस अहम बैठक के लिए तालिबान के दोस्त यानी पाकिस्तान को भी भारत ने आमंत्रित किया था लेकिन उसने मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें- पाई-पाई के लिए मोहताज पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में बड़ा विस्फोट
भारत ने एनएसए (National Security Advisor) लेवल की एक बैठक में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ को आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। पाकिस्तान के एनएसए ने इस बात की पुष्टि उज्बेकिस्तान के साथ एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने के दौरान की है। इस बात की जानकारी पाकिस्तानी अखबर बिजनेस रिकॉर्ड ने दी है।
यह भी पढ़ें- आखिर तालिबान को कैसे माफ करे दुनिया- शायद चीन की खुल जाएं आंखें
रिपोर्ट में कहा गया है कि, मोईद यूसुफ से सवाल पूछा गया था कि वह भारत द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से आमंत्रण को स्वीकर कर लिए हैं या नहीं? जिसके जवाब में यूसुफ ने कहा कि, "मैं नहीं जाऊंगा"। इस सम्मेलन में भारत ने आधिकारिक तौर पर रूस, ईरान, चीन, पाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान को आमंत्रित किया है। ये बैठक अगले हफ्ते ही होने वाली है।