Pak Muslim Targeting Indian in Britain: पाकिस्तान अपने नागरिकों को अंदर हिंदुस्तान के खिलाफ नफरत के बीज इस कदर बो दिया है कि, वो जितना भी पढ़ लिख ले लेकिन, उनके जेहन से ये नफरत नहीं जाने वाली। तभी तो ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी मुसलमान (Pak Muslim Targeting Indian in Britain) अब हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। ब्रिटेन जैसे देश में लोग रोजगार की तलाश में जाते हैं, जाहिर है कि ये पढ़े लिखे होंगे। लेकिन, सोचिए इतने शिक्षित होने के बाद भी पाकिस्तानियों (Pak Muslim Targeting Indian in Britain) में भारतीयों के खिलाफ इतनी नफरत भरी है। ये सच साबित होता नजर आ रहा है कि, पाकिस्तान के मदरसों के बाद स्कूलों और कॉलेजों में भी कट्टरता का पाठशाला चलता है। ब्रिटेन के लीसेस्टर में पुलिस की मौजूदगी में एक शख्स ने मंदिर के बाहर भगवा झंडा तोड़ दिया, कहा जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी थे।
यह भी पढ़ें- Pakistan का इतिहास- फेवरेट Army Chief बनाने वालों को होती है जेल-फांसी
पुलिस के सामने मंदिर में हुई तोड़फोड़
भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन में हुए हिंदू मंदिर पर हमले के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रिटेन के लीसेस्टर में मदिंर में जब तोड़फोड़ हुई तो उस दौरान पुलिस भी मौजूद थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, लीसेस्टर पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में पता है और वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। ये घटना कुछ दिनों पहले क्रिकेट से जुड़े एक विवाद के बाद आई है। बताया जा रहा है कि, इस घटना को अंजाम देने वाली भीड़ पाकिस्तानी मुस्लिमों की है।
भारत ने कहा तत्काल कर्रवाई हो
कुछ दिनों पहले जब क्रिकेट से जुड़ा विवाद हुआ था तब भी भारतीय खासकर हिंदुओं को लीसेस्टर में निशाना बनाया गया था। मंदिर को निशाना बनाए जाने पर भारतीय उच्चायोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक बयान में भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘हम लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्म के परिसरों और प्रतीकों की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस मामले को मजबूती से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हैं।
काले कपड़े में आए थे पाकिस्तानी
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि, काले कपड़े में बहुत से लोग हूटिंग और नारेबाजी कर रहे हैं। लीसेस्टर पुलिस ने एक बयान में कहा, हम उस वीडियो के बारे में जानते हैं, जिसमें एक शख्स एक धार्मिक इमारत के सामने लगे झंडे को खींच रहा है। इस दौरान पुलिस बाकी भीड़ को काबू कर रही थी। हम हिंसा और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करते इस मामले की जांच हो रही है।
भारत से हार बर्दाश्त नहीं कर सके पाकिस्तानी
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच हुआ है तब-तब ज्यादातर पाकिस्तान में मातम मना है। बहुत ही कम मौकों पर पाकिस्तान को खुशी नसीब हुई है। ये मामला भी मैच ही जुड़ा हुआ है। पिछले महीने एशिया कप मैच में पाकिस्तान को जब भारत ने हराया था उसी के बाद ब्रिटेन में हिंसा के मामले सामने लगे है। पाकिस्तानी मुस्लिम इस हार को बर्दाश्त नहीं कर सके। लीसेस्टर में कुछ दिनों पहले एक और घटना हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी मुस्लिम गैंग बना कर भारतीयों को निशाना बना रहे थे। भारतीयों के ऊपर चाकू से हमले की भी कोशिश की गई। इस दौरान भी एक शख्स ने एक घर के आगे लगे भगवा झंडे को उखाड़ा था।
यह भी पढ़ें- इस देश के करीब जाने का अंजाम खान से पूछ लें शरीफ- Biden छोड़ेंगे नहीं!
इस्लाम के लिए मुसलमान ही बने खतरा!
पूरी दुनिया में अगर धर्म के नाम पर कोई हो-हल्ला करता है तो वो पाकिस्तान है। लेकिन, यही पाकिस्तान अपने यहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर जब जुर्म करता है, जब मदिरों और गुरुद्वारों में तोड़फोड़ करता है तो उसे धर्म याद नहीं आता। पाकिस्तान में आए दिन हिंदू परिवारों पर हमले, धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते रहते हैं। इस्लाम को किसी और से नहीं बल्कि खुद मुसलमानों से खतरा है। ये बात हम नहीं बल्कि, पाकिस्तानी मौलवी मुफ्ती तारिक मसूद का कहना है। पाकिस्तान को ये बात जितनी जल्दी समझ आ जाए ठीक है वरना इस वक्त मुल्क का क्या हाल है वो दुनिया देख रही है।