भारत और यूएई के बीच चलने वाली विमानों के दाम एक दम से बढ़ गए हैं। इसका काराण है यात्रियों की भीड़। इस रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बड़ी संख्या में लोग भारत से यूएई जा रहे हैं। जो काम करने वाले लोग है वो यूएई जाने की फिराक में हैं तो वहीं प्रवासियों का बड़ा तबका गर्मियों की छुट्टियां भारत में मनाना चाह रहे हैं। उड़ानों के बारे में अनिश्चितताओं को लेकर उन्होंने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया था।
कुछ पहले ही यूएई के उड्डयन प्राधिकरण ने कई दिशा-निर्देश जारी किए जिसमें बताया गया कि भारत से यूएई के लिए यात्रा के कई नियम बनाए गए हैं। पिछले हफ्ते अमीरात और दूसरे एयरवेज ने साफ कर दिया कि दुबई में प्रवेश के लिए कोविड-19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट की अब जरूरत नहीं होगी। इस फैसले से भारत में फंसे यूएई निवासी तत्काल अपने घरों को लौट सकते हैं। नई दिल्ली से दुबई के लिए टिकट के दाम Dh1000 से Dh1500 के बीच पहुंच चुके हैं।
वहीं मुंबई-दुबई के बीच टिकट के दाम Dh1800 से अधिक हो चुके हैं। कोच्चि से यूएई की यात्रा का खर्च Dh1100 से अधिक है। नमस्ते ट्रैवल एंड टूरिज्म के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों के ट्रैफिक को सामान्य होने और किराया Dh400-Dh600 के स्तर पर वापस आने में अभी 15-20 दिन और लगेंगे। यूएई ने 3 अगस्त को घोषणा की थी कि वह वर्तमान में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, नाइजीरिया और युगांडा में रेजिडेंट वीजा धारकों को 5 अगस्त से देश में लौटने की अनुमति देगा।