Hindi News

indianarrative

कनाडा को 5 लाख कोरोना वैक्सीन देगा भारत, ट्रूडो ने पीएम मोदी के सामन फैलाया था हाथ

ट्रूडो

भारत दुनिया के देशों को कोरोना वायरस की वैक्सीन सप्लाई कर रहा है। कुछ दिन पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना वायरस  की वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था। इसके बाद से भारत ने फरवरी में कनाडा के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 5 लाख खुराक की आपूर्ति को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत के किसान आंदोलन में दखलअंदाजी की वजह से निशाने पर आए थे। उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए पीएम मोदी के सामने कोरोना टीकों की मांग रखी। पीएम मोदी ने कनाडाई समकक्ष ट्रूडो को आश्वस्त किया कि भारत कनाडा के टीकाकरण प्रयासों में पूरा सहयोग करेगा।

पीएमओ ओर से जारी बयान के मुताबिक, कनाडाई प्रधानमंत्री ने मोदी को फोन कर अपने देश में कोविड-19 के टीकों की आवश्यकताओं के बारे में बताया। पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को आश्वस्त करते हुए कहा, ''भारत ने जैसे कई अन्य राष्ट्रों के लिए किया, ठीक उसी तरह कनाडा के टीकाकरण प्रयासों को सहयोग देने की पूरी कोशिश करेगा।'' कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के योगदान की तारीफ करते हुए ट्रूडो ने कहा कि यदि दुनिया कोरोना के खिलाफ जीतने में कामयाब होगी तो यह भारत के जबरदस्त औषधीय क्षमता की वजह से होगा। भारत की इस क्षमता को विश्व के साथ साझा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। पीएम मोदी ने इन भावनाओं के लिए ट्रूडो को धन्यवाद कहा।