Hindi News

indianarrative

America में बज रहा Indian Talent का डंका, नीरा टंडन बनीं राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुख्य सलाहकार

photo courtesy Google

अमेरिकी सरकार में एक और भारतीय महिला को जगह मिली है। भारतीय मूल की नीरा टंडन को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। 17 मई को नीरा टंडन व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार का पद संभालेंगी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने नीरा टंडन को अपनी टीम में वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर अहम जिम्‍मेदारी सौंपी है। राष्ट्रपति बाइडन कई बार उनके अनुभव, कौशल और विचारों की सराहना कर चुके है। उन्होंने कहा कि वो नीरा टंडन का बहुत सम्मान करते है और अपने प्रशासन में उन्हें शामिल करना चाहते है।

आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में वो मैनेजमेंट एंड बजट ऑफिस की निदेशक के तौर पर नॉमिनेट की गई थीं, लेकिन रिपब्लिकन सांसदों के कड़ी आपत्ति के कारण उन्होंने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया था। नीरा के सीनियर एडवाइजर नियुक्त किए जाने पर सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस, कैप के फाउंडर जॉन पोडेस्टा का कहना है कि नीरा की बौद्धिक समझ, दृढ़ता और राजनीतिक मामलों पर पकड़ होने का फायदा बिडेन प्रशासन को मिलेगा। पोडेस्टा ने बताया कि नीरा ने बिडेन प्रशासन में ही नीतियों से जुड़े बहुत से काम किए है।

आपको बता दें कि नीरा ने अपने करियर की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के अंतर्गत व्हाइट हाउस में डोमेस्टिक पॉलिसी के लिए एसोसिएट डायरेक्टर और फर्स्ट लेडी की सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के तौर पर की थी। नीरा ने ओबामा सरकार में भी अफॉर्डेबल केयर एक्ट को पास कराने में मदद की थी। येल लॉ स्कूल से उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की और लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से बैचलर्स ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। टंडन सीएपी की अध्यक्ष रह चुकी हैं, उन्होंने सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड के सीईओ के रूप में काम किया। मार्च में टंडन ने व्हाइट हाउस OMB के निदेशक के रूप में अपना नामांकन वापस ले लिया था। व्हाइट हाउस के बजट कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रपति बिडेन की पसंद ने पहले शुरुआती विवाद पैदा किया।