Hindi News

indianarrative

किस्मत हो तो ऐसी! टैक्सी चलाने वाले शख्स की लगी 40 करोड़ की लॉटरी

टैक्सी चलाने वाले इस शख्स की लगी 40 करोड़ की लॉटरी

आपने कहावत सुनी होगी कि ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के। यहां पर ये जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि एक शख्स की लॉटरी इतने करोड़ की लगी कि वह समने में भी नहीं सोच सकता है। उसकी इस लॉटरी से उसकी बाकी की जिंदगी आराम से कट जाएगी। दरअसल, कमाने के लिए अबू धाबी आए एक भारतीय नागरिक ने दो करोड़ दिहरम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली है।

पिछले तीन साल से खरीद रहे थे लॉटरी की टिकट

दरअसल, 37 वर्षीय रंजीत सोमराजन ने 9 दूसरे साथियों के साथ मिलकर खरीदी गए ड्रॉ में 2 करोड़ दिरहम का हाथ मारा गया है। भारतीय मुद्रा में ये रकम लगभग 40 करोड़ रुपये होती है। अबू धाबी में टैक्सी चलाने वाले सोमराजन पिछले पिछले तीन साल से इस उम्मीद में लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे कि कभी उनकी भी किस्मत चमकेगी। सोमराजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनके नाम से खरीदी गई लॉटरी को पहला नंबर मिल गया।

खलीज टाइम्स की खबर के मुताबित लॉटरी की टिकट जितने के बाद सोमराजन ने कहा है कि, मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे हाथ जैकपॉट लग जाएगा। मैंने हमेशा उम्मीद जताई थी कि दूसरा या तीसरा नंबर मिलेगा। इस बार दूसरे नंबर पर आने वाले को 30 लाख दिरहम और तीसरे नंबर पर आने वाले को 10 लाख दिरहम मिलेंगे। वहीं सोमराजन ने साथियों के साथ मिलकर जो रकम जीती है वह 2 करोड़ दिरहम यानि 40 करोड़ रुपये के लगभग है। जब से सोमराजन की लॉटरी लगी है उन्हें लगातार बधाइयां देने के लिए दोस्तों और अपनों के फोन आ रहे हैं।

13 साल पहले गया था विदेश

सोमराजन का कहना है कि उनकी जिंदगी काफी मुश्किल रही है। पहले वह घर छोड़कर इतनी दूर आए और यहां पहुंचकर बेहतर जिंदगी के लिए नौकरियां बदलते रहे। केरल के रहने वाले सोमराजन नौकरी की तलाश में 2008 में अबू धाबी पहुंचे थे। जीती हुई रकम को 9 हिस्सों में बांटना है जिसके बाद उनके पास 4 करोड़ रुपए आएंगे।