Hindi News

indianarrative

लीबिया में अपह्रत किए गये सभी भारतीयों को मुक्त करवाया

लीबिया में अपह्रत किए गये सभी भारतीयों को मुक्त करवाया

लगभग एक महीने पहले लीबिया के त्रिपोली हवाई अड्डे के पास अपहृत किए गये सभी सातों भारतीयों को सकुशल मुक्त करवा लिया गया है।  ट्यूनीशिया में भारतीय दूत पुनीत रॉय कुंदल ने इस बात की जानकारी दी है। आतंकवादियों ने पिछले महीने सात भारतीयों को किडनैप कर लिया था। ये सभी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात और बिहार के निवासी हैं। ध्यान रहे लीबिया में इस समय भारत का दूतावास नहीं है। इसलिए ट्यूनीशिया का दूतावास ही लीबिया के लिए काम करता है।

मिली जानकारियों के मुताबिक इन भारतीयों का अपहरण पिछले महीने 14 सितंबर को लीबिया के अस्सहवेरिफ इलाके से उस समय कर लिया गया, जब वे भारत वापस लौटने के लिए त्रिपोली हवाईअड्डे जा रहे थे। भारत ने गुरुवार को किडनैपिंग की पुष्टि करते हुए बताया था कि सभी को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से सितंबर 2015 में नागरिकों को सुरक्षा की दृष्टि से लीबिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी थी। मई 2016 में सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने लीबिया की यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। यह यात्रा प्रतिबंध अभी भी जारी है।.