Hindi News

indianarrative

शारजाह-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

भारतीय विमान यूएई के शारजाह से लखनऊ आ रहा था

संयुक्त अरब अमीरात  के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। भारतीय विमान में एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके  बाद विमान को पाकिस्‍तान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है। यह विमान इंड‍िगो एयरलाइंस का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विमान के अंदर एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया और उसकी तत्‍काल मौत हो गई। घटना के समय विमान विमान हवा में था।

इंडिगो एयलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 1412 की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका और हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

खबर के मुताबिक लखनऊ जा रही फ्लाइट जब पाकिस्तानी एयरस्पेस में थी, तभी एक पैसेंजर की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और कराची एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इजाजत मिलने के बाद सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कराची के जिन्नाह एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई। कराची एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, 67 वर्षीय हबीबुर रहमान का निधन फ्लाइट में ही हो गया था। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। पैसेंजर के मृत घोषित होने के बाद विमान को 8 बजे के करीब भारत के लिए रवाना किया गया।

इससे पहले पिछले साल रियाद से दिल्ली जाने वाली गो-एयर फ्लाइट को मेडिकल इमर्जेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। हालांकि, जिस यात्री के लिए इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी उन्हें बचाया नहीं जा सका।