Hindi News

indianarrative

मिशन सागर-II के तहत INS Airavat से पहुंचाई गई Djibouti को खाद्य सहायता

मिशन सागर-II के तहत INS Airavat से पहुंचाई गई Djibouti को खाद्य सहायता

मौजूदा मानवीय सहायता मिशन 'सागर- II' के तहत भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस ऐरावत (INS Airavat) खाद्य मदद लेकर जिबूती में पोर्ट ऑफ जिबूती पहुंचा। भारत सरकार प्राकृतिक आपदाओं और कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए विदेशी राष्ट्रों को मित्रवत सहायता उपलब्ध करा रही है। इस मिशन के अंतर्गत आईएनएस ऐरावत के माध्यम से जिबूती के लोगों के लिए खाद्य सहायता पहुंचाई जा रही है।

खाद्य राहत सहायता देने के लिए जिबूती बंदरगाह पर एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिबूती के सामाजिक मामलों के मंत्रालय के महासचिव इफरा अली अहमद ने जिबूती में भारत के राजदूत अशोक कुमार की उपस्थिति में खाद्य सहायता स्वीकार की। इस समारोह के दौरान आईएनएस ऐरावत के कमांडर प्रसन्न कुमार भी मौजूद थे।

मिशन सागर- II को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के साथ जोड़ा गया है। हिंद महासागर क्षेत्र में पहले जिम्मेदार देश के रूप में भारत की स्थिति को भारतीय नौसेना ने एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में बार-बार साबित किया है। यह मिशन भारत द्वारा उसके समुद्री पड़ोसियों के साथ रिश्तों के महत्व को भी रेखांकित करता है तथा मौजूदा संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करता है। रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय तथा भारत सरकार की अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बना कर भारतीय नौसेना, इस मिशन को आगे बढ़ा रही है।.