Hindi News

indianarrative

Kabul Airport पर अब भी मंडरा रहा खतरा- अमेरिका ने किया ISIS के प्लान का बड़ा खुलासा

ISIS अब भी कर सकता है Kabul Airport पर रॉकेट और बमों से हमला

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले से सारी दुनिया सन्न है। इस हमले में 100 लोगों की जान चली गई और बम धमाकों में अमेरिका के 13 सौनिक भी मारे गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी ISIS-K ने ली है जो तालिबान का कट्टर दुश्मन है। हमले के बाद अब भी काबुल एयरपोर्ट पर खतरना बरकरार नजर आ रहा है। अमेरिका ने कहा है कि, ISIS के हमेल के बाद भी काबुल में और हमलों की खतरा मंडरा रहा है।

काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए आतंकी हमले में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 73 नागरिक शामिल हैं जिसमें 28 तालिबान लड़ाके भी शामिल हैं। इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि इसके एक आत्मघाती हमलावर ने अमेरिकी सेना के साथ काम करने वाले ट्रांसलेटर्स और सहयोगियों को निशाना बनाया। अब अमेरिका ने कहा है कि इस हमले का वह बदला लेगा।

यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट द्वारा और हमलों किए जाने को लेकर अमेरिकी कमांडर अलर्ट पर हैं। इसमें रॉकेट और वाहन के जरिए बम धमाके की संभावना है, ताकि एयरपोर्ट को निशाना बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम तैयार रहने के लिए वो हर काम कर रहे हैं, जिसकी जरूरत है। जनरल ने कहा कि कुछ खुफिया जानकारी तालिबान द्वारा साझा की गई। जनरल मैकेंजी का मानना है कि कुछ हमलों को तालिबान ने होने से रोका भी है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस हमले को लेकर कहा कि, हम तुम्हें (हमलावरों को) पकड़कर इसकी सजा देंगे। इस हमले को अंजाम देने वाले और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखने वाले ध्यान रखें कि हम तुम्हें बख्शेंगे नहीं। हम यह भूलेंगे नहीं, हम तुम्हें पकड़कर इसकी सजा देंगे। मैं अपने देश के हितों और लोगों की रक्षा करूंगा।