Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: केरल के 14 लोग ISIS-K से जुड़े? जिहादी बनेंगे भारत के लिए भी टेंशन

केरल के 14 लोगISIS-K से जुड़े? जिहादी बनेंगे भारत की बड़ी टेंशन

काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में ISIS-k का हाथ था। काबुल पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान ने बगराम जेल से केरल के रहने वाले 14 लोगों को रिहा कर दिया और ये केरलवासी फिर जाकर आतंकी समहू इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (ISKP) का हिस्सा हो गए। ऐसे में भारत को चिंता है कि इन लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल करके आतंकी सूमह भारत का नाम खराब कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि बगराम जेल से तालिबान ने 14 लोगों को रिहा किया था दो जो जाकर IS में शामिल हो गए। ये सभी केरलल के रहने वाले हैं। यहां तक कि इनकी ओर से 26 अगस्त को काबुल में तुर्कमेनिस्तान दूतावास के बाहर एक आईईडी डिवाइस को विस्फोट करने की कोशिश भी की गई, जिसे नाकाम कर दिया गया और इसमें दो पाकिस्तानियों के पकड़े जाने की अपुष्ट रिपोर्टें भी हैं।

14 केरलवासियों में से एक ने अपने घर से संपर्क किया, जबकि शेष 13 अभी भी काबुल में इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत यानी ISKP आतंकवादी समूह के साथ फरार हैं। जब 2014 में इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड लेवांट ने मोसुल पर कब्जा किया, तो केरल के मल्लापुरम, कासरगोड और कन्नूर जिले से भागकर कई स्थानीय इस समूह से जा मिले। इनमें से कई अफगानिस्तान के नंगरहार आकर ISKP से जुड़े।