Hindi News

indianarrative

Israel Army पहले देती है हमले की जानकारी, HAMAS आम नागरिकों को निशाना बनाता है

Israel Army Already Informed About the Attack

इजरायल और हमास के बीच एक सप्ताह पहले शुरू हुए संघर्ष के दौरान एक दिन में सबसे भीषण हमला रविवार को रहा जब इजरायल ने गाजा सिटी में हवाई हमले में तीन इमारतों को गिरा दिया। इस हमले में कम से कम 43 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमला करने से 1:30 घंटे पहले ही इजरायली सेना बता देती है कि वो हमला कहां करने वाला है ताकी आम नागरिक वहां से हट जाएं और सिर्फ छिपे हुए आतंकियों की ही मौत हो। लेकिन आम नागरिकों की आड़ में हमास दुनिया की सहानुभूति जुटाने में लगा हुआ है।

यह भी पढ़े- इसराइल के लड़ाकू जहाजों ने GAZA में तबाही मचाई, HAMAS के सरगना याह्या सिनवर का अड्डा जमींदोज

यह किसी भी मीडिया में नहीं दिखाय जा रहा है कि इजरायली सेना हमास पर हमले करने के ठीक 1:30 घंटे पहले बता देती है कि वो हमला किन किन स्थानों पर करने वाली है। हमास की आम नागरिकों को हमले में आगे कर उनके मरने के बाद उनके जरिए हमास पूरी दुनिया से सहानुभूति जताने की कोशिश कर रहा है। और इस का सबूत इससे लग जाता है कि, जब इजरायल ने अलजजीरा और कई अन्‍य समाचार एजेंसियों के ऑफिस से इमारतों से निकल जाने के लिए कहा था तो उस दौरान अलजजीरा ने 10 मिनट का और वक्त मांगा था।

इस खूनी संघर्ष में अब तक बच्चों समेत 181 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और करीब एक हजार से ज्यादा घायले हुए हैं। हमास के रॉकेट हमलों में इजरायल के भी कम से कम 33 लोगों की मौत हुई है। इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि उसने हमास के सबसे वरिष्ठ नेता येहियेह सिनवार के घर को निशाना बनाया है जो समूह के बाकी शीर्ष नेताओं के साथ संभवत: वहां छिपा था। इजराइल ने शनिवार को हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख नेता खलील अल-हायेह के घर पर बम गिराए।

यह भी पढ़े- Israel Army ने किया एयरस्ट्राइक, खौफ और तबाही का मंजर, फिलीस्तीन परिवार छोड़ने लगे शहर

इजराइल ने गाजा सिटी की सबसे ऊंची इमारत को गिरा दिया। आरोप लगाया गया कि हमास की सेना से जुड़े दफ्तर थे। वहीं, शनिवार को बहुमंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया जिसमें 'द असोसिएटेड प्रेस और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, जब तक जरूरत पड़ेगी तब तक यह जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हमास की सैन्य खुफिया ईकाई इस इमारत में काम कर रही थी।

मीडिया संस्थानों के कार्यालय जिस इमारत में थे उस पर दोपहर को हुए हमले से पहले इजराइली सेना ने इमारत के मलिक को फोन कर इसे निशाना बनाए जाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद 'एपी के कर्मचारी एवं अन्य लोगों ने तत्काल इमारत को खाली किया।

यह भी पढ़े- इजराइली सेना के चक्रव्यूह में फंसे HAMAS के आतंकी, Terror Tunnel उड़ाई, लगे लाशों के ढेर