Hindi News

indianarrative

Israel-Hamas Ceasefire: 250 लोगों की मौत और 1500 के जख्मी होने के बाद इसराइल-हमास में युद्ध विराम

Israel-Hamas Ceasefire

अमेरिका और यूनाइटेड नेशंस के हस्तक्षेप और भारी दबाव के बाद इसराइल ने युद्धविराम को स्वीकार कर शुक्रवार मध्यरात्रि दो बजे से इसे लागू करने का ऐलान कर दिया है। हमास इससे पहले ही युद्ध विराम पर सहमत हो चुका था। युद्ध विराम लागू होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इसराइल के आयरन डोम को फिर से मजबूत करने में मदद करेगा तो वहीं गाजा के विकास में भी योगदान का भरोसा दिया।

जो बाइडेन ने बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ करते हुए कहा कि हिंसा को रोकने में उनकी महती भूमिका है।फिलिस्तीन में युद्धविराम के ऐलान के बाद लोगो सड़कों पर निकल आए और खुशियां मनाते नजर आए।

युद्धविराम का ऐलान होते ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने इसराइल के विदेश मंत्री गाबी एशकेनाजी से फोन पर बात की और शीघ्र ही इसराइल प्रवास का वचन दियया है। ब्रिटेन ने भी इस युद्धविराम का स्वागत किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री के तौर पर बेंजामिन नेतन्याहू ने सभी मित्र देशों का आभार व्यक्त किया है।