अमेरिका और यूनाइटेड नेशंस के हस्तक्षेप और भारी दबाव के बाद इसराइल ने युद्धविराम को स्वीकार कर शुक्रवार मध्यरात्रि दो बजे से इसे लागू करने का ऐलान कर दिया है। हमास इससे पहले ही युद्ध विराम पर सहमत हो चुका था। युद्ध विराम लागू होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इसराइल के आयरन डोम को फिर से मजबूत करने में मदद करेगा तो वहीं गाजा के विकास में भी योगदान का भरोसा दिया।
जो बाइडेन ने बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ करते हुए कहा कि हिंसा को रोकने में उनकी महती भूमिका है।फिलिस्तीन में युद्धविराम के ऐलान के बाद लोगो सड़कों पर निकल आए और खुशियां मनाते नजर आए।
युद्धविराम का ऐलान होते ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने इसराइल के विदेश मंत्री गाबी एशकेनाजी से फोन पर बात की और शीघ्र ही इसराइल प्रवास का वचन दियया है। ब्रिटेन ने भी इस युद्धविराम का स्वागत किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री के तौर पर बेंजामिन नेतन्याहू ने सभी मित्र देशों का आभार व्यक्त किया है।