Hindi News

indianarrative

Israel-Palestine Conflict: फिलिस्तीन में ईद के दिन भी मौत और मातम, बरस रहे बम और मिसाइल, इजराइल ने ठुकराया युद्धविराम, हमास के ठिकानों पर हमले तेज

हमास के ठिकानों पर इजराइली सेना का ग्राउंड अटैक!

'इजराइल ने हमास के युद्ध विराम के प्रस्ताव को ठुकराते हुए हमलों को बढ़ा दिया है। उधर हमास ने इजराइल की ओर सुसाइड ड्रोन भेज दिए हैं। इजराइली सेना ने हमास के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन लॉंच करने जा रही है। इजराइली सेना की तोपों ने हमास के ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी है।'

लगभग 100 फिलिस्तीनियों समेत कई मिलिटरी कमाणडरों को गंवाने के बाद फिलिस्तीन ने इजराइल के सामने युद्धविराम का प्रस्ताव रखा लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन के युद्धविराम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल अब वो करेगा जो अभी तक नहीं किया गया था। बेंजामिन नेतन्याहू के प्रस्ताव ठुकराने से पहले ही इजराइली सेना ने तोपों का मुंह हमास की ओर खोल दिया है। इजराइली सेना के निशाने पर हमास के 600ठिकाने हैं।

ऐसी खबरें हैं कि भारी जान-माल का भारी नुकसान उठाने के बाद हमास के नेता मूसा अबू मजरूक ने रूस के माध्यम से इजराइल के पास युद्धविराम प्रस्ताव भेजा था। जब उसकी चाल नाकाम रही तो उसने धमकी दी है कि इजराइल की ओर हमास ने सुसाइड ड्रोन रवाना कर दिए हैं।

इजरायली सरकार ने सीजफायर से साफ मना करते हुए कहा कि अभी ये संघर्ष खत्म नहीं होगा। इजराइली सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने कहा, “हमारे हर निशाने पर हमला बोलने के बाद यदि उन लोगों ने सरेंडर नहीं किया तो हम ग्राउंड ऑपरेशन लॉन्च करेंगे।”

एक रिपोर्ट में इजरायली सेना के खुफिया विभाग से मिले संकेतों के आधार पर बताया गया है कि संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायल पर 1600से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। जवाब में गाजा में करीब 600ठिकानों को इजरायली सेना अब तक निशाना बना चुकी है। इजरायल डिफेंस फोर्स चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अवीव कोहावी के पास ग्राउंड अटैक के लिए ड्राफ्ट तैयार कर भेजा गया है। जनरल से मँजूरी मिलने पर इसे नेतन्याहू और उनकी कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।इससे पहले यह खबर मिली है कि इजराइली सेना ने हमास के एक ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन असामान्य तरीके से इजराइल की सीमा की ओर बढ़ रहा था।