इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा खूनी संघर्ष विश्व युद्ध का रूप भी ले सकता है। जिस तरह से तुर्की और रूस इस मुद्दे को देख रहे हैं, उससे आशंका पैदा हो गई है कि यह संघर्ष केवल दो देशों तक सीमित होकर नहीं रहेगा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस बारे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। एर्दोगन ने पुतिन से कहा है कि फिलिस्तीन के प्रति इजरायल ने जो रवैया अख्तियार किया है, उसके लिए उसे कड़ा सबक सिखाये जाने की जरूरत है। मगंलावर को इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए उसने दो बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया जिसके बारे में उसका माननाथा कि उसका इस्तेमाल हमास के चरमपंथी करते थे और उनके ठिकानों में कम से कम तीन चरमपंथियों को मार गिराया गया है।
इजराइल की सेना ने बुधवार को कहा कि सोमवार शाम हिंसा भड़कने के बाद से गाजा पट्टी में इजराइल की ओर 1050 से अधिक रॉकेट और मोर्टार दागे गए। जिसके जवाब में फिलिस्तीन ने भी रॉकेट दागे लेकिन इजराइल के 'आयरन डोम' एयर डिफेंस सिस्टम ने 90 प्रतिशत मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। आयरन डोम को दुनिया का बेस्ट एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम कहा जाता है।
WATCH as the Iron Dome Aerial Defense System intercepts rockets over southern Israel: pic.twitter.com/xUz3bMuTzz
— Israel Defense Forces (@IDF) May 12, 2021
क्या है आयरन डोम?
इजराइल की आयरन डोम एक एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे इजराइल की फर्मों राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित किया गया है। इसे बनाने में संयुक्त राज्य अमेरिका से वित्तीय और तकनीकी सहायता भी ली गई है। हाई टेक्नोलॉजी से लैस आयरन डोम एक छोटी दूरी का एयर डिफएंस सिस्टम है जिससे रॉकेट, मोर्टार को हवा में ही नष्ट किया जा सकता है।
आयरन डोम में एक और खास बात है वो यह कि यह हर मौसम में काम कर सकती है। साल 2011 में इसे सेवा में शामिल किया गया। रडार के जरिए यह दुश्मनों के मिसाइलों और रॉकेट को पहचानता है और काफी कम समय में उसे हवा में ही मिटा देता है। आयरन डोम की ही वजह से फिलिस्तीन की ओर से गादे गए आखिकतर रॉकेट और मिसाइल को उसने हवा में ही नष्ट कर दिया।