Hindi News

indianarrative

Israel का वो हथियार जो पलक झपकते ही कर देगा ईरान मिसाइलों को तबाह, जाने कितना खतरनाक

इजरायल का नया ब्रह्मास्‍त्र

डेविड्ज स्लिंग इजरायली सेना (Israel) का वो ब्रह्मास्‍त्र जिसने हाल ही में कई टेस्‍ट्स पास किए हैं। इस बीच देश के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसके सफल परीक्षणों के बार में जानकारी दी गई है। इस मीडियम रेंज के एयर डिफेंस सिस्‍टम को देश की वायुसेना और राफेल डिफेंस फर्म ने मिलकर तैयार किया है। इसके सफल टेस्‍ट को रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा मील का पत्‍थर करार दिया है। मंत्रालय का कहना है कि इस एयर डिफेंस सिस्‍टम ने पहले ही संघर्ष में अपनी क्षमताओं को साबित किया है।

2018 में फेल मई में पहला शिकार​

इस सिस्‍टम की ताकत दुनिया ने पहली बार इस साल मई में देखने को मिली। उस समय इजरायल और फलस्‍तीन के बीच आतंकी गतिविधियों को लेकर हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के बीच फलस्‍तीन की तरफ से इजरायल पर एक रॉकेट लॉन्‍च किया गया। डेविड्ज स्लिंग ने एयर डिफेंस सिस्टम ने पहली बार तेल अवीव के ऊपर गाजा की तरफ से लॉन्च किए गए एक लंबी दूरी के रॉकेट को इंटरसेप्‍ट कर ढेर कर दिया था।

300 किमी तक रेंज​

इजरायल के रक्षा सूत्रों के मुताबिक सिस्‍टम को इतनी एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी के साथ डेवलप किया गया है कि यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, बड़े रॉकेट और क्रूज मिसाइलों को आसानी से इंटरसेप्ट कर सकता है। सिस्टम में वर्टिकल मिसाइल लॉन्चर, एक ELM-2084 फायर कंट्रोल रडार, एक कॉम्बैट कंट्रोल स्टेशन और लॉन्चर शामिल हैं। यह 40-300 किमी की दूरी पर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को इंटरसेप्‍ट कर सकता है। कुछ लोग इसकी तुलना इजरायल के ही एक और सिस्‍टम आयरन डोम से भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Iran का काल बना ये विमान! इजरायल ने अमेरिकी F-35 को अपग्रेड कर बनाया

यूरोप में मची खरीदने की होड़​

यूक्रेन की जंग में इजरायल और ईरान भी अप्रत्‍यक्ष तौर पर अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित कर रहे हैं। डेविड्ज स्लिंग को लेकर यूरोप में खासी दिलचस्‍पी है। यूक्रेन युद्ध ने मिसाइल डिफेंस को प्रोत्साहित किया है। फिनलैंड सिस्टम को 345‍ मिलियन डॉलर के साथ खरीदने वाला पहला देश बना गया है। अप्रैल में ही उसने इस सिस्‍टम की डील फाइनल की है।