Hindi News

indianarrative

Israel-UAE Peace Deal: इजराइल का बहुत बड़ा कदम, यूएई को दी वीजा फ्री एंट्री

Israel-UAE Peace Deal: इजराइल का बहुत बड़ा कदम, यूएई को दी वीजा फ्री एंट्री

अरब और अन्य मुस्लिम देशों में अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए इसराइल ने एक बड़ा कदम उठाया है। इजराइल ने यूएई के वीजा एग्जेंप्शन डील की है। इजराइल-यूएई पीस डील के मुताबिक यूएई के नागरिकों को अब इजराइल आने-जाने के लिए वीजा लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यूएई के नागरिकों को इजराइल आने से पहले बस ऑन लाइन परमिट लेना होगा। इस परमिट पर वो बिना वीजा के एक बार में 90 दिन तक इजराइल में रह सकते हैं। जहां अरब और मुस्लिम देशों को लेकर इजराइल में परिवर्तन आ रहे हैं वहीं अरब-मुस्लिम देशों की सोच में भी परिवर्तन आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सऊदी अरब भी इजराइल के साथ संबंधों की दिशा में बड़ा कदम जल्द ही उठा सकता है।

ध्यान रहे इसराइल के साथ यूएई के अलावा कई अन्य अरब देशों ने राजनयिक सम्बंध स्थापित कर लिए हैं। इजराइल ने अब यूएई को वीजा एग्जेंप्शन की सुविधा शुरू कर दी है। इसे विश्व शांति की दिशा में बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पाकिस्तान जैसे देशों को शर्म आनी चाहिए कि जब यूएई और अन्य मुस्लिम देश शांति की राह पर चल पड़ें हैं तो उसे भी शांति का रास्ता अपनाना चाहिए।

धार्मिक कठमुल्लेपन का लबादा ओढ़े पाकिस्तान ने अभी तक इजराइल को संप्रभु देश की मान्यता नहीं दी है। इसलिए इजराइल ने भी पाकिस्तानी नागरिकों के इजराइल में पाबंदी लगा रखी है। इजराइल ने पाकिस्तानी पासपोर्ट को बैन कर रखा है। फिलिस्तीनियों को कथित तौर पर धार्मिक समर्थन देने के नाम पर पाकिस्तानी सरकार इजराइल को दुश्मन मानती है। पाकिस्तान सरकार इसी धार्मिक कट्टरपन की आड़ में आतंकवादी विचारधारा को पाल-पोष रही है। दुनिया भर में पाकिस्तान का नाम आतंकी सप्लाई करने वाले देश के तौर पर लिया जाता है। अमेरिका, यूके, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों के एयरपोर्ट के इमीग्रेशन पर पाकिस्तानी नागरिकों की स्पेशल स्क्रूटनी की जाती है।.