Hindi News

indianarrative

Isreal vs Hamas: हमास ने सीज फायर से पहले इसराइल पर दागे रॉकेट, क्या शुक्रवार सुबह से लागू हो पाएगा युद्ध विराम!

इसराइल और हमास में सीज फायर!

अमेरिका और यूनाईटेड नेशंस की कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं। इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम का ऐलान हो चुका है। हमास ने लेबनानी मीडिया अल अखबार डॉट कॉमको बताया है कि दुश्मन के साथ युद्धविराम की बात हो गई है। ‘अल अखबार’ ने हमास के सूत्रों का हवाला देते हुए खबर को प्रकाशित किया है। इसी तरह से इसराइली मीडिया के हारेट्ज डॉट कॉम ने लिखा है कि इसराइल और हमास युदध् विराम के लिए सहमत हो गए हैं। हालांकि दोनों ओर से अभी तक भीषण गोलीबारी हो रही है। युद्धविराम सुबह शुक्रवार से लागू होने की संभावना है।

इससे पहले यूएनजीए की बैठक में इजराइल के प्रतिनिधि  गिलाड एर्डान ने यह कह कर बैठक का बहिष्कार कर दिया था कि जहां इजराइल के बारें झूठा और निर्लज्ज तरीके से बयानबाजी चल रही हो वहां बैठने और बात करने से कोई लाभ नहीं। इजराइली प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि फिलिस्तीन के विदेश मंत्री सच्चाई जानते हैं। उन्हें पता है कि हमास किस तरह से हमले कर रहा है वो न केवल इसराइल पर हमले कर रहा बल्कि फिलिस्तीनियों की मौत का कारण बन रहा है। गिलाड एर्डान के सख्त रुख से लग रहा था कि इसराइल युद्ध विराम पर राजी नहीं होगा। 

यूएनजीए की बैठ के समानान्तर तेलअबीब में जर्मनी, चैक और स्लोवाक के दूत बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर रहे थे। नेतन्याहू  ने इसराइल के धैर्य और संयम के और हमास के उकसावे की कार्रवाई के तमाम सजीव उदाहरण दिए। बेंजामिन ने उस यूएवी के अवशेषों को भी दिखाया जिसे इसराइली  सेना मार गिराया था। यह यूएवी ईरान का था और संभवतः इराक या सीरिया से हिजबुल्लाह के आतंकियों ने इसराइल में हमले के लिए दागा था। 

बेंजामिन के रुख से भी यह लग रहा था  कि जब तक हमास आतंकी गतिविधियों के साथ युद्धविराम को तैयार नहीं होगा तब तक इसराइल युद्ध विराम नहीं करेगा।  विभिन्न मीडिया सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमास और इसराइल दोनों युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं। शुक्रवार की सुबह से यह युद्धविराम लागू होने की संभावना है।