इजरायल और हमास के बीच एक बार फिस से जंग शुरू हो गया है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में रातभर हमास के ठिकानों पर बम बरसाए। इस दौरान हमास ने मशीन-गन से गोलियां चलाईं। मई में 11दिनों तक चले युद्ध के बाद ये अब तक की सबसे हिंसक कार्रवाई रही। हमास की ओर से आए दिन इजरायल पर हमले हो रहे हैं, हमास के आंतकी लगातार इजरायली क्षेत्र में गुब्बारे में बम भर कर उड़ा देते थे जिसके चलते आप-पास के लोगों और फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा था। इसके साथ ही गुब्बारे को देख छोटे बच्चे जब इसे छूते तो यह फट जाता था। ऐसे में इजरायल ने एक बार फिर से हमास के आतंकियों पर बम बरसाने शुरू कर दिए हैं।
इजरायली सेना ने कहा है कि, गाजा पट्टी में रात भर हवाई हमले किए गए हैं। और इस हमले में हमास के हथियार निर्माण स्थल, एक सुरंग और एक भूमिगत रॉकेट लॉन्च साइट को निशाना बनाया गया। इससे हमास के एक और सुरंग को निशाना बनाया, क्योंकि हमास सीमा पार से गोलीबारी कर रहा था। इधर बीच एक बार फिर से इजरायल और हमास के बीच तनाब बढ़ा है।
पिछले हफ्ते एक फलस्तीनी चरमपंथी ने इजरायली सीमा पर एक प्रदर्शन के दौरान एक इजरायली सैनिक को सिर में गोली मार दी। गोली लगने से सैनिक की हालत गंभीर है। इजरायल के फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि सोमवार को फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने वाले गुब्बरों को इजरायल की ओर भेजा। इस वजह से धमाके भी हुए हैं।
वहीं, इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के साथ झड़प में एक फलस्तीनी लड़के की मौत हो गई है। फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि नब्लस शहर में सैनिकों के साथ झड़प के दौरान सिर में गोली लगने से 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि, सैनिक बलाटा शरणार्थी शिवरि में गिरफ्तारी के लिए चापेमारी कर रही थी। तभी पास की छतों से उन पर हमला होने लगा। सैनिकों के ऊपर पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े फेंके जाने लगे और सैनिकों ने जवाब में फायरिंग की। जिस शख्स को सेना ने मारा वो उनपर एक बड़ा पत्थर गिराने वाला था।