पिछले महीने 11 दिन तक चले इजराइल-हमास युद्ध का अंत एक सीजफायर के साथ हुआ था। लेकिन इजराइल और गाजा एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं। फलीस्तीनी सुरक्षा बलों के हवाले से न्यूज एजेंसी AFP ने बताया कि इजरायल ने गाजा पर एयरस्ट्राइक की गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, बुधवार अल सुबह फलीस्तीन की तरफ से आतंकियों ने दक्षिण इजरायल की ओर आग लगाने वाले गुब्बारे भेजे जिसके बाद इजरायल ने गाजा पर एयरस्ट्राइक कर दी।
इससे पहले सैकड़ों की संख्या में इजरायल के धुर राष्ट्रवादियों ने ताकत का प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को पूर्वी यरूशलम में परेड की। इस घटनाक्रम के कारण गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के साथ युद्धविराम के महज कुछ ही सप्ताह बाद नए सिरे से हिंसा भड़कने का खतरा पैदा हो गया। इजरायल की दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता नफ्ताली बेनेट के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देश में एक युग का अंत हो गया है। करीब 12 साल तक इजरायल पर राज करने वाले बेंजामिन नेतन्याहू काफी मशक्कत के करने बाद भी अपनी सत्ता को नहीं बचा पाए। नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री पदभार संभाल लिया।
आपको बता दें कि 11 दिन तक चला हमास और इजराइल के बीच का युद्ध, एक दशक के भीतर चौथा युद्ध था। जिसका अंत 21 मई, 2021 के दिन एक सीजफायर समझौते के रूप में हुआ था। जिस सीजफायर समझौते का अब अंत होता नजर आ रहा है, इस युद्ध में इजराइल और हमास दोनों की तरफ से सैंकड़ों हवाई हमले किए गए थे। जिनमें 250 से अधिक मारे गए थे, उनमें भी अधिकतर फिलिस्तीनी नागरिक थे।