Hindi News

indianarrative

18 साल की बेटी की हत्या कर पाकिस्तान भाग गया परिवार, चचेरे भाई से निकाह न करने पर मां-बाप ने गला घोंटकर मार डाला

चचेरे भाई से शादी न करने पर मां-बाप ने गला घोंटकर मार डाल

पाकिस्तान की 18 साल की एक लड़की को अपने चचेरे भाई से शादी न करने पर घर वालों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर लाश को खेत में दफ्न कर दिया और फरार हो गए। पुलिस अब हत्यारे परिवार वालों की तलाश कर रही है। दरअसल यह घटना इटली की है। मिली जानकारी के मुताबिक 18 साल की समन अब्बास की हत्या करने के बाद पूरा परिवार इटली से पाकिस्तान भाग गया है।

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार 18वर्षीय समन अब्बास 1मई 2021से लापता थी। सीसीटीवी में कैमरे में उसे आखिरी बार सेंट्रल इटली के रेजियो एमिलिया शहर के पास एक खेत में देखा गया था, जहाँ उसके 46वर्षीय पिता शब्बर काम करते थे।

पुलिस का कहना है कि शब्बर ने इटली से भागने से पहले समन की माँ नाजिया शाहीन, चाचा हसनैन दानिश,चचेरे भाई नोमानुलहक और एजाज इकरामके साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत में दफना दी। पुलिस के मुताबिक समन ने पाकिस्तान में अपने चचेरे भाई के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उसका इटली में एक बॉयफ्रेंड था और वह ‘वेस्टर्न’ लाइफस्टाइल जीना चाहती थी। जिसके बाद रिश्तेदारों ने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस सनम के एक चचेरे भाई एजाज को फ्रांस में गिरफ्तार करजिसे इटली को सौंप दिया गया है। वहीं, शब्बर और नाजिया पाकिस्तान भाग चुके हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि पिछले साल सर्दियों में समन के परिवार वाले उसे पाकिस्तान में उसके चचेरे भाई से अरेंज मैरिज करने के लिए मजबूर कर रहे थे। इसके बाद समन अपने घर से भाग गई थी और अपने परिवार वालों के डर से वह अक्टूबर से सामाजिक कल्याण के लिए चलाए जा रहे एक रिफ्यूजी कैंप में रह रही थी।

सनमइसी साल 11अप्रैल 2021को अपने घर पहचान पत्र लेने के लिए आई थी, हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसे आवश्यकता क्यों थी। पुलिस का मानना है कि 26अप्रैल को समन के परिवार वालों ने उसकी हत्या की तैयारी शुरू कर दी थी। अभियोजकों का कहना है कि यह वही तारीख है, जिस दिन समन के चाचा हसनैन ने उसके माता-पिता के लिए पाकिस्तान वापस जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट खरीदा था।

 समन अब्बास इटली के उत्तरी शहर नोवेलारा में रहती थी। समन के परिवार के सदस्यों ने उसकी शादी पाकिस्तान में ही समन के किसी कजिन से करने का फैसला किया था, लेकिन उसने इसका विरोध किया था। कैराबिनियरी (Carabibieri) पुलिस के स्टेफानो बोव ने बताया था कि समन अब्बास की संभावित हत्या में उसका परिवार, उसके अंकल और दो कजिन संदेह के दायरे में हैं।