Hindi News

indianarrative

आ गया दुनिया का सबसे तेज स्पीड वाला इंटरनेट, जो चलता नहीं तूफानी गति से दौड़ता है, 1 सेकेंड में डाउनलोड करता है 60 हजार फिल्में

photo courtesy Google

इंटरनेट आज हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। अगर इंटरनेट स्‍पीड अच्‍छी हो तो आपका हर काम चुटकियों में पूरा हो जाता है। इस कड़ी में जापान ने इंटरनेट स्पीड के मामले में नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। जापानी रिसर्चर्स ने 319 टेराबाइट प्रति सेकंड की रफ्तार से डेटा ट्रांसफर डेवलप किया है। इस स्‍पीड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि महज एक सेकेंड में आप 57,000 फिल्‍में डाउनलोड कर सकते हैं। स्‍पॉटीफाई की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड करने में आपको 3 सेकेंड का लगेगा।

जापानी इंजीनियरों ने इस स्‍पीड को पाने के लिए खास धातु से बने एम्‍प्‍लीफायर और अलग-अलग वेवलैंथ के लिए 552 चैनल कॉम्‍ब लेजर का इस्‍तेमाल किया। उन्होंने 0.125 एमएम डायामीटर की 4-कोर ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इस स्पीड टेस्ट किया और ऐसे इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड कायम किया। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए शोधकर्ताओं ने दो खास किस्म के फाइबर एंप्लीफायर्स का इस्तेमाल करते हुए ट्रांसमिशन लूप तैयार किया। इर्बियम और थुलियम फाइबर एंप्लीफायर्स और रमन एंप्लीफिकेशन ने 3,001 किमी लंबे ट्रांसमिशन को सक्षम बनाया।

आपको बता दें कि अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी NASA भी 440 गीगाबाइट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्‍पीड का इस्‍तेमाल करती है। जबकि, भारत में अधिकतर ब्रॉडबैंड की स्‍पीड करीब 512kbps है। जापान में हासिल हुई नई इंटरनेट की स्‍पीड से बड़ी से बड़ी फाइल को चुटकियों में डाउनलोड किया जा सकता है। जापान की लैब में किए गए इस टेस्‍ट की रिपोर्ट को पिछले महीने इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ऑप्टिकल फाइबर कंप कम्‍युनिकेशंस में पेश किया गया था। इसमें बताया गया है कि इसके लिए NIICT ने 3,001 किमी लंबा एक ट्रांसमिशन तैयार किया था। हालांकि इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसको हकीकत में बनाने के लिए अब भी काफी कुछ किया जाना होगा।