Hindi News

indianarrative

जापानी अरबपति करा रहा है चंद्रमा की मुफ्त यात्रा, आप भी करा सकते है प्री-रजिस्ट्रेशन

japanese billionaire yusaku maezawa

चांद पर जाने की इच्छा कई लोगों की होती है। जापान के अरबपति युसाकु मेजवा जल्द ही चांद पर जाने वाले हैं। वहीं वो अपने साथ ही कई ओर लोगों का चांद पर जाने का सपना भी साकार करने वाले हैं। जापान के अरबपति युसाकु मेजवा ने अपने साथ आठ लोगों को चांद के पास सैर करने के लिए निमंत्रण जारी किया है। एलन मक्स के स्पेसएक्स विमान के जरिए युसाकु मेजवा चांद के पास यात्रा करेंगे। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए युसाकु ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर तरह की पृष्ठभूमि के लोग मुझसे जुड़ें। इसी के साथ युसाकु ने एक आवेदन फॉर्म भी साझा किया है।

इस ऐलान के बाद अभी तक युसाकु मेजवा के साथ चांद पर जाने के लिए 5 लाख आवेदन किए गए हैं। उसमें सबसे ज्यादा आवेदन करने वाले भारतीय लोग हैं। युसाकु ने कहा कि वो इस यात्रा का पूरा खर्च उठाएंगे, इसलिए जो लोग भी इस यात्रा में उनके साथ जुड़ना चाहते हैं वो मुफ्त में अंतरिक्ष में जाएंगे। इस मिशन का नाम 'डियर मून' और इसे 2023 में किया जाएगा। आवेदन भरने के लिए किसी भी व्यक्ति को दो मानदंडों पर खरा उतरने की जरूरत है। 

जापान की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन कंपनी जोजोटाउन चलाने वाले यूसाकु ने इसके लिए आम जनता के बीच प्रतिस्पद्र्धा शुरू की है। इसमें कोई भी प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकता है। उसके बाद ही उन्हें चयन प्रक्रिया के संबंध में ईमेल प्राप्त होगा। युसाकू ने वीडियो में कहा है कि यह पूरी तरह से प्राइवेट यात्रा है और एलन मस्क ने 2023 में स्पेसएक्स में यात्रा के लिए उन्हें पहला यात्री बनाया है।

युसाकु ने आगे कहा कि मैंने सारी टिकट खरीद ली हैं, इसलिए ये एक तरह से निजी यात्रा होगी। बता दें कि पहले मेजवा ने सिर्फ कलाकारों को साथ ले जाने की बात कही थी लेकिन बाद में इसे बदलकर सभी लोगों को आमंत्रित कर दिया। युसाकु ने आगे कहा कि अगर तुम खुद को कलाकार के तौर पर देखते हो तो तुम कलाकार हो।