Hindi News

indianarrative

Amazon के सीईओ जेफ बेजोस 20 जुलाई को रचेंगे इतिहास, अंतरिक्ष की करेंगे सैर, जानें पूरी कहानी

Jeff Bezos

Amazon फाउंडर जेफ बेजोस अंतरिक्ष जा रहे हैं। बेजोस 20जुलाई को अंतरिक्ष की सैर करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह अपनी ब्लू ओरिजिन स्पेस फ्लाइट के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले हैं। जेफ बेजोस के मुताबिक उनकी कंपनी की तरफ से भेजे जा रहे पहले मानवसहित स्पेस फ्लाइट का हिस्सा होंगे।

बेजोस अपनी स्पेस कंपनी के जरिए आम लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। उनकी कंपनी का स्पेसक्रॉफ्ट न्‍यू शेपर्ड स्‍पेस टूरिज्‍म रॉकेट (New Shepard Space Tourism Rocket) का 14बार सफल परीक्षण हो चुका है। बेजोस के इस स्पेसक्राफ्ट को एनएस-14के नाम से भी जाना जाता है। इस उड़ान के सफल होने के बाद कंपनी को स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में काफी बढ़त मिलने की उम्मीद है।

5जुलाई को अमेजन के सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान कर चुके जेफ बेजोस ने कहा कि जब मैं पांच साल का था तब मैंने अंतरिक्ष की यात्रा करने का ख्वाब देखा था। अब 20जुलाई को मैं अपने भाई के साथ यह यात्रा पूरी करूंगा। मेरे सबसे अच्छे मित्र के साथ सबसे बड़ा रोमांच। बेजोस के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया में भी उनकी खूब चर्चा की जा रही है। बेजोस की योजना एलन मस्‍क की तरह से ही सोलर स‍िस्‍टम में इंसानों को बसाना है। जेफ बेजोस ने वर्ष 2018में खुलासा किया था कि अंतरिक्ष में यात्रा करने के लिए हर व्‍यक्ति को दो से तीन लाख डॉलर देना होगा। हालांकि अभी तक बेजोस ने इस अंतरिक्ष की यात्रा के लिए टिकट देना शुरू नहीं किया है। हालांकि बेजोस की कंपनी ने कहा है कि उसका अंतिम लक्ष्‍य मंगल ग्रह पर इंसान को बसाना है।

मई में Blue Origin ने एक बड़ा ऐलान किया था। नए फ्लाइट पेश किया गया और इसके तहत हर फ्लाइट में 6 लोगों को ले जाने लायक होंगे। जेफ बेजोस स्पेस में जाने वाले पहले अरबति होंगे। ये ऐलान काफी चौंकाने वाला भी है, क्योंकि आम तौर पर टेस्ला फाउंडर एलोन मस्क आए दिन स्पेस और मार्स पर जाने की बातें करते हैं। लेकिन अब जेफ बेजोस ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।