Joe Biden’s Dog Attacks on Security Service Agent: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने कुत्ते की वजह से मुश्किल में फंस गए हैं। बाइडेन को कुत्ते पालने का शैक है और उनका ये शौक अब दूसरों पर भारी पड़ रहा है। बाइडेन के जर्मन शेफर्ड कुत्ते मेजर ने वाइट हाउस में एक और अधिकारी को काट लिया है। यह अधिकारी नैशनल पार्क सर्विस में तैनात है।
बताया जाता है कि वाइट हाउस साउथ लॉन में काम कर रहे अफसर को कुत्ते मेजर ने काट लिया। घायल अफसर का तत्काल वाइट हाउस की मेडिकल यूनिट ने इलाज किया। जो बाइडेन का कुत्ता मेजर अभी हाल ही में वाइट हाउस आया है और अभी वह खुद को ढाल नहीं पाया है।
बइडेन ने तीन साल के मेजर को वर्ष 2018 में गोद लिया था। पिछले 2 सप्ताह में उसे काफी ट्रेनिंग भी दी गई है। इससे पहले भी मेजर ने इसी महीने एक अन्य व्यक्ति को काट लिया था। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को मेजर को साउथ लॉन एक वाइट हाउस का कर्मचारी घुमाने ले गया था।
बीती 8 मार्च को मेजर की वजह से वाइट हाउस में तैनात सीक्रेट सर्विस का एजेंट जख्मी हो गय था और उसका मेडिकल टीम ने इलाज किया था। उस समय वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटर जेन पास्की ने सीक्रेट सर्विस के एजेंट को हल्की चोट लगी है। उन्होंने कहा कि मेजर को नए माहौल के मुताबिक ढालने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।