Hindi News

indianarrative

अमेरिका की अटॉर्नी जनरल बनी वनिता गुप्ता, बाइडेन ने कही यह बड़ी बात

अमेरिका की अटॉर्नी जनरल बनी वनिता गुप्ता, बाइडेन ने कही यह बड़ी बात

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की वनिता गुप्ता की जमकर तारीफ की है।बाइडन ने कहा, वनिता गुप्‍ता नागरिक अधिकारों की अमेरिका की एक प्रतिष्ठित वकील हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि वनिता ने भारतीय प्रवासियों को गौरवान्वित किया है। बाइडन ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक गुप्ता को सहायक अटॉर्नी जनरल पद के लिए नामित किया है। सीनेट से मंजूरी मिलने पर गुप्ता (46) इस पद पर आसीन होने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी।

<strong>विलमिंग्टन के डेलावेयर में बाइडन ने न्याय विभाग में एक महत्वपूर्ण पद के लिए उन्हें नामित करते हुए पत्रकारों से कहा, विभाग में तीसरे नंबर के पद, सहायक अटॉर्नी जनरल के लिए, मैंने वनिता गुप्ता को नामित किया है। वह अमेरिका में नागरिक अधिकारों की एक प्रतिष्ठित वकील हैं। बाइडन ने कहा कि गुप्ता ने ‘एनएएसीपी लीगल डिफेंस फंड’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एसीएलयू और फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबाम-बाइडन प्रशासन में न्याय विभाग में अपनी सेवाएं दीं, जहां उन्होंने नागरिक अधिकार संभाग की अगुवाई की। </strong>

बाइडन ने कहा, ‘हर कदम पर, हर मुकदमे में, उन्होंने निष्पक्षता के लिए और न्यायिक प्रणाली में गलत को सही करने के लिए लड़ाई लड़ी।’ वहीं गुप्ता ने कहा, मेरी मौजूदगी भारतीय प्रवासियों को गौरवान्वित करेगी। उन्होंने कहा, एक दिन मैं अपनी बहन और दादी के साथ मैकडॉनल्ड में बैठी थी… तभी श्वेतों के वर्चस्व को मानने वाले नस्लपरस्तों के एक समूह ने हमें नस्ली ताने देने शुरू कर दिए और हमारे वहां से जाने तक हम पर खाना फेंकते रहे।

गुप्ता ने कहा, वह अहसास कभी दूर नहीं हुआ कि आपकी पहचान की वजह से आप सुरक्षित नहीं हैं। हालांकि मैंने एक और एहसास को अपने अंदर जिंदा रखा, जो मुझमें मेरे माता-पिता और पति की वजह से था, जिनके परिवार ने वियतनाम में हिंसा तथा युद्ध के कारण यहां शरण ली थी। उन्होंने कहा कि किसी और चीज से अधिक उन्हें अमेरिका के वादे पर विश्वास था, इस देश से प्यार करने से इसकी बेहतरी के लिए काम करने का दायित्व भी आता है। इन दो एहसास के साथ ही उन्हें आगे बढ़ना जारी रखा।.