Hindi News

indianarrative

Pakistan: 4 April के बाद जेल जाएंगे या विदेश जाएंगे इमरान, 31 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सरकार गिरनी तय

इमरान चंद दिनों के मेहमान!

पाकिस्तान में इमरान खान की उलटी गिनती शुरु हो गई है। पाकिस्तानी संसद जैसे ही आहूत हुई वैसे ही संयुक्त विपक्ष की ओर से पीएमएल (एन) के लीडर शहबाज शरीफ ने अविश्वास प्रस्ताव सदन के सामने पेश किया। एक बार फिर पाकिस्तानी स्पीकर असद उमर ने इमरान खान को एक और मौका देते हुए मतदान की तारीख 31 मार्च तय करते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। अब 31 मार्च की शाम 4 बजे अब इस अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर 161 सदस्यों के दस्तखत हैं। सरकार बचाने के लिए इमरान खान को 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है।

सदन में 172 की संख्या पार करने के लिए इमरान खान ने भागदौड़ भी शुरू कर दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार का इस्तीफा लेकर इमरान खान ने परवेज इलाही को सीएम की कुर्सी देने की पेशकश कर दी है। पंजाब के सीएम की कुर्सी मिलने के बदले परवेज इलाही की पार्टी से सदन में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के फेवर में वोट मांगे हैं। पीएमएल क्यू अभी तक नेशनल असेंबली में पीटीआई यानी इमरान खान की पार्टी को समर्थन दे रही थी। इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए उस्मान बुजदार को बलि का बकरा बना दिया है। हालांकि कहा जा रहा है कि पीएमल-क्यू अगर समर्थन दे भी देती है तो भी इमरान खान अपनी कुर्सी नहीं बचा पाएंगे।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पीएमएल-क्यू के मात्र पांच सदस्य हैं। पीटीआई के 155 सदस्यों में से 27 पहले ही बागी हो चुके हैं। कुछ देश छोड़ कर भाग चुके हैं। फिरदौस आशिक अवान समेत 3 तीन सदस्य इमरान सरकार से पिछले 24 घण्टे में साथ छोड़ चुके हैं। इस तरह इमरान खान के पास मात्र 125 सदस्य ही बचे हैं। इमरान खान को अपनी सरकार को बचाने के लिए कम से कम 47 सदस्य जुटाने होंगे। मौजूदा हालातों 47 सदस्यों का समर्थन हासिल करना इमरान के लिए सागर माथा जैसी ऊंचाई को लांघना साबित हो रहा है। इसीलिए कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ असली घण्टी बज चुकी है। नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव रखे जाने के साथ ही इमरान खान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इमरान खान आखिरी समय में भी हाथ-पैर मारने और सरकार बचाने की नामुमकिन कोशिश कर रहे हैं।