Hindi News

indianarrative

संसद में WWF जैसा नजारा, जमकर चले लात-घूंसे, सांसदों को आई चोटें, देखें Video

courtesy google

आपने WWF की लड़ाई तो देखी होगी, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जॉर्डन की संसद में… संसद के अंदर जनप्रतिनिधि आपस में हाथापाई करते हुए नजर आए। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद देश शर्मसार है। वीडियो में आप देख सकते है कि सांसद एक-दूसरे से भिड़ रहे है और लात-घूंसों की बारिश कर रहे है। संसद के अंदर हुई इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, घर में परिवार मना रहा जश्न  

जानकारी के मुताबिक, जॉर्डन की संसद कार्यवाही के दौरान जब स्पीकर ने एक डिप्टी को संसद से चले जाने के लिए कहा, तो हंगामा मच गया। सांसदों में तीखी बहस होने लगी और इसके बाद जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया। सदन के अंदर सांसद आपस में भिड़ गए। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सांसद अचानक ही एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। वे एक-दूसरे पर मुक्कों की बरसात करते हैं। 1 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मारपीट के दौरान वहां काफी सांसद जमा हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan पर 250 करोड़ का माहानि केस दर्ज कराने वाले मशहूर प्रोड्यूसर Vijay Galani का निधन, लंदन में ली आखिरी सांस

इस दौरान, एक सांसद अपनी ही सीट पर गिर जाते हैं. हालांकि, मारपीट इसके बाद भी लगातार जारी रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जॉर्डन की संसद में संविधान संशोधन को लेकर बहस चल रही थी। इस दौरान एक सांसद ने सदन में असंसदीय टिप्पणियां करते हुए कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें बाहर जाने का निर्देश दे दिया, जिसे लेकर संसद में हंगामा शुरू हो गया। इस मारपीट में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ सांसदों को मामूली चोटें आई हैं। गौरतलब है कि जॉर्डन में 1952 में संविधान अपनाए जाने से लेकर अब तक 29 बार संविधान संशोधन हो चुका है।