Hindi News

indianarrative

काबुल एयरपोर्ट पर हमला कर सकते हैं आतंकी? अपने नागरिकों को अमेरिका-ब्रिटेन ने किया आगाह

Kabul में तालिबानी राज

तालिबान के आने के बाद से अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं। लोग देश छोड़कर जा रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ है। इस बीच अब काबुल के एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। आतंकी हमले के डर से अमेरिका-ब्रिटेन जैसा देश अपने नागरिकों को आगाह कर रहा है। ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने लोगों को काबुल एयरपोर्ट  की यात्रा करने को लेकर चेतावनी दी है। एयरपोर्ट के आस-पास इकट्ठा हुए लोगों को कहा गया है कि वे तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।

आपको बता दें कि अमेरिका अपने सैनिकों के साथ 31 अगस्त तक देश छोड़ सकता है। 15 अगस्त को तालिबा द्वारा राजधानी पर कब्जे के बाद से 80 हजार से अधिक लोगों को पश्चिमी बलों ने काबुल एयरपोर्ट से बाहर निकाला है।  ब्रिटेन ने आतंकवादी हमले के उच्च जोखिम के बारे में बढ़ती चिंताओं के बारे में बताया है।

अमेरिका ने अफगानिस्तान में अमेरिकियों को गेट्स के बाहर सुरक्षा खतरों के चलते एयरपोर्ट की यात्रा करने या वहां इकट्ठा नहीं होने की सलाह दी। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, एबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर मौजूद लोगों को अब तुरंत निकल जाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की ट्रैवल एडवायजरी में कहा गया है कि अफगानिस्तान में स्थिति बहुत अस्थिर और खतरनाक है। बड़ी भीड़ हिंसा की वजह जोखिम बढ़ सकता है।