Hindi News

indianarrative

अमेरिकी चुनावः उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार चुने जाने पर कमला हैरिस को याद आयी मां

अमेरिकी चुनावः उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार चुने जाने पर कमला हैरिस को याद आयी मां

भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने कहा कि जब पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की पेशकश की तो उन्हें तत्काल अपनी मां की याद आई। कैलिफोर्निया से सीनेटर 55 वर्षीय हैरिस पहली अश्वेत महिला हैं जिन्हें अमेरिका की किसी महत्वपूर्ण पार्टी द्वारा उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन 1957 में स्नातक पूरा करने के बाद उच्च अध्ययन के लिए भारत से अमेरिका आई थीं। कई साक्षात्कारों में, हैरिस ने बताया है कि वह अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं। उनकी मां एक प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ थीं। हैरिस ने एक आयोजन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे तत्काल मां की आद आई कि वह मुझे देख रही हैं और वह क्या सोच रही होंगी।’’.