पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा इम्तियाज पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में बिना सिर ढंके ही फोटो खिंचवाने को लेकर विवादों में है। विवाद बढ़ता देख सौलेहा ने माफी मांगी। सौलेहा ने कहा कि वो किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाह रही थीं, लेकिन अगर किसी को आहत हुआ है तो मैं उससे माफी मांगती हूं। मैं सिख संस्कृति और धर्म का बहुत सम्मान करती हूं और पूरे सिख समुदाय से माफी मांगती हूं।' आपको बता दें कि सौलेहा पाकिस्तान में मॉडल, ब्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।
If someone apologises, then it is absolutely okay, but bare head n innocence don’t gel well against the #KartarpurSahib backdrop.
Again, reiterates the irony that Brit🤡 rulers didn’t know a thing bout partition, yet were given a free hand. This sacred land in 🇵🇰?#SaulehaImtiaz pic.twitter.com/tig5FqNBbH
— Vivrit (@Vivrit) December 1, 2021
गुरुद्वारे में बिना सिर ढंके ही तस्वीरें खिंचवाने पर भारतीय सिख पत्रकार ने तस्वीरों की समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए आलोचना की। भारतीय सिख स्वतंत्र पत्रकार रविंदर सिंह ने ट्वीट कर इमरान खान को टैग करते हुए लिखा- 'पाकिस्तान में करतारपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के परिसर में महिलाओं के कपड़ों के लिए बिना सिर ढंके मॉडलिंग करके लाहौर की एक महिला ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।'
A fashion model and blogger from Pakistan Sauleha Imtiaz went for a photoshoot at Gurdwara Darbar Sahib in Kartarpur. But she was criticized soon after her pictures were uploaded online. Watch and find out why.#Pakistan #Kartarpur #Gurdwara #Lahore #NewsMo #ITVertical pic.twitter.com/9pvs2OA0MQ
— IndiaToday (@IndiaToday) November 30, 2021
यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः वकीलों और सरकारी कर्मचारियों का पूरा होगा अपने घर का सपना, सिर्फ 1 रुपये में!
गुरुद्वारे में अपना सिर ढकना अनिवार्य है और इसे इस पवित्र स्थान के प्रति सम्मान दिखाने का एक तरीका माना जाता है। पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए डिजिटल मीडिया देखने वाले अजहर मशवानी ने सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मामला 'कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।' इसके कुछ ही समय बाद पाकिस्तान के पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि वे इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।