Hindi News

indianarrative

अमेरिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर 'आतंकियों' का हमला

अमेरिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर 'आतंकियों' का हमला

Mahatma Gandhi statue : खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित कर दी। भारत में चल रहे किसान आंदोलन के पक्ष में खालिस्तानी समर्थक वाशिंगटन स्थित <strong>महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा</strong> में विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शरारती तत्वों ने महात्मा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया (Mahatma Gandhi statue)। पाकिस्तान में भी ऐसा ही मामला सामने आया। यहां लाहौर स्थित किले में <strong>महाराजा रणजीत सिंह</strong> की प्रतिमा को तोड़ा गया।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/lifestyle/mahaatma-gaandhee-ke-chashmon-kee-briten-mein-neelaamee-hogee-8958.html">महात्मा गांधी के चश्मों की ब्रिटेन में नीलामी होगी</a>

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने पर कड़ा विरोध जताया है। दूतावास के बयान के अनुसार, वाशिंगटन स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा में 12 दिसंबर को शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा खंडित की गई। दूतावास इसकी कड़ी निंदा करता है। इस मामले में अमेरिकी प्रवर्तन एजेंसियों के सामने विरोध जताया गया है। अमेरिका राज्य विभाग से इस मामले में जल्द जांच करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है।

महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का अनावरण 16 सितंबर 2000 को तत्कालनी भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने अमेरिका यात्रा पर राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के समक्ष किया था।

पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा खंडित करने का मामला भी प्रकाश में आया है। 19वीं सदी के सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा एक युवक ने खंडित कर दी। जून 2019 में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। ये दूसरा मौका है जब सिख शासक की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई। लाहौर वर्ल्ड सिटी अथॉरिटी के एक अधिकारी के मुताबिक युवक के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।.