Hindi News

indianarrative

किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया से मांगी माफी!

किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया से मांगी माफी!

क्या किम जोंग उन की मानसिकता में बदलाव आ रहा है? क्या किम जोंग उन दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों में बदलाव दे रहा है? इन जैसे तमाम सवाल दक्षिण कोरिया से माफी मांगे जाने के बाद खड़े हुए हैं।

अपनी क्रूरता के लिए कुख्‍यात उत्‍तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग ने दक्षिण कोरिया से माफी मांगी है। दरअसल, उत्‍तर कोरिया के सैनिकों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए दक्षिण कोरिया के ए‍क अधिकारी को गोली मारकर उसके शव को समुद्र में जला दिया था। अब किम जोंग उन ने इस 'घृणित' गोलीबारी पर दक्षिण कोरिया से माफी मांगी है।

दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून के कार्यालय ने बताया कि उत्‍तर कोरिया के लीडर ने गोलीबारी की घटना पर माफी मांगी है। किम जोंग उन ने कहा कि वह मून और दक्षिण कोरिया के लोगों को निराश करने के लिए माफी मांगते हैं। इससे पहले दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर उसके एक अधिकारी सूह हून की हत्या का आरोप लगाया था और उत्तर कोरिया से दोषियों को सजा देने की अपील की थी।.