अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही अपनी कोरयाई नीति को सबसे सामने रखेंगे। इसके पहले ही नॉर्थ कोरिया की तानशाह किम जोंग की बहन ने बाइडन सरकार को धमकी दे डाली है। शीर्ष नेता किम जोंग-उन की बहन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो 'अस्थिरता का कारण' न बने। किम यो योंग ने धमकी देते हुए कहा कि अमेरिका ऐसे कदम न उठाए कि उसे अगले चार सालों तक नींद से हाथ धोना पड़े। मंगलवार को यहां के सरकारी अखबार ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल, मंगलवार से नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के उच्च अधिकारी जापान और साउथ कोरिया की यात्रा पर पहुंच रहे हैं।
उत्तर कोरिया ने अभी आधिकारिक रूप से बाइडन को अमेरिकी राष्ट्रपति स्वीकार नहीं किया है। उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के कारण दोनों देशों के बीच ख़ासा तनाव रहा है।
सरकारी अख़बार रोडोंग सिनमन में किम यो-जोंग का बयान प्रकाशित हुआ है जिसमें उन्होंने कहा है, "अमेरिका के नए प्रशासन को एक सलाह है, वह समुद्र पार से हमारी ज़मीन पर बारूद की गंध फैलाने की कोशिश कर रहा है।" "अगर वह आने वाले चार सालों तक शांति से सोना चाहता है तो यह बेहतर होगा कि वह ख़ुद को अस्थिरता का कारण बनने से अलग रखे।"
बता दें कि इसके पहले ट्रंप प्रशासन में दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने की गुंजाइशें दिखी थीं। एक-दूसरे पर लगातार हमले करने वाले दोनों नेताओं ने बहुत ही नाटकीय तरीके से एक-दूसरे की ओर हाथ बढ़ाए थे और कई मुलाकातें की थीं। हालांकि, इन मुलाकातों का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। अमेरिका नॉर्थ कोरिया का गैर-परमाण्वीकरण यानी डिन्यूक्लियराइजेशन करना चाहता है। नॉर्थ कोरिया अपने न्यूक्लियर वेपन प्रोग्राम के चलते कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है।