इमखान खान के नए पाकिस्ता में 64साल का एक सांसद बिना डर और शर्म के 14साल की बच्ची से शादी तो कर सकता है, लेकिन दो बालिगों लड़की-लड़के को सच्चे प्यार के इजहार की इजाजत नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने घुटनों के बल बैठ ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज किया, लड़के ने सरेआम प्यार को कबूल भी कर लिया। भावनाओं में बह कर दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। आस-पास खड़े दोस्तों ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर लव बर्ड्स की वीडियो और पिक्चर्स शेयर कर दिए। दुनिया भर में इस जोड़े की वीडियो को पसंद किया गया, लेकिन पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को अच्छा नहीं लगा। लहौर यूनिवर्सिटी प्रशासन पर दबाब डाला गया और दोनों को बर्खास्त करवा दिया गया है।
University of Lahore WTF………..🙂 pic.twitter.com/PiCt5FD78Q
— NنDEEM (@Nadeem_M7) March 11, 2021
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की अपने घुटनों के बल बैठकर गुलाबों का एक गुलदस्ता लिए अपने प्यार का इजहार करती है। आसपास खड़े स्टूडेंट्स तालियां बजाते हैं और खुशी मनाते हैं। लड़की का क्लासमेट गुलदस्ते को लेकर प्रस्ताव स्वीकार करता है और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं।
Imran Khan used to do such things on daily basis when he was in British University. pic.twitter.com/JSVPipfcpg— Mohd. Sajid 🍁 (@Beingsajiddarr) March 13, 2021
पाकिस्तानी अखबार मीडिया के मुताबिकलाहौरयूनिवर्सिटी ने कहा है कि दोनों स्टूडेंट अनुशासन समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए और इसलिए बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है और यूनिवर्सिटी के कैंपस में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ''12मार्च 2021को रेक्टर ऑफिस में सुबह 10:30बजे विशेष अनुशासन समिति की बैठक हुई। स्डूडेंट इसमें पेश नहीं हुए। सेक्शन 16के तहत लाहौर यूनिवर्सिटी और इसके सभी कैंपस में इनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।''
प्यार का इजहार करने पर बर्खास्त किए गए स्टूडेंट्स पर कार्रवाई से सोशल मीडिया पर लोग आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। लोग यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं।