Hindi News

indianarrative

इजरायल और लेबनान में ताला बंदी!

इजरायल और लेबनान में ताला बंदी!

<p id="content">पश्चिमी एशियाई देश लेबनान के बाद इजरायल में लॉकडाउन का फैसला कर लिया गया है। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और वैकल्पिक पीएम बेनी गैंट्ज ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन करने का फैसला कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के प्रवक्ता ने मंगलवार को अलग-अलग बयानों में कहा कि<a href="https://hindi.indianarrative.com/world/coronavirus-complete-lockdown-again-asian-country-lebanon-hostage-for-25-days-22993.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer"> लॉकडाउन</a> के दौरान पूरी शिक्षा प्रणाली बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा अधिकांश समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।</p>
<strong>स्वास्थ्य मंत्रालय ने रोजाना शाम 7 बजे से अगली सुबह तक सभी दुकानों और व्यवासायों को बंद करने का आह्वान किया है। इन सभी प्रतिबंधों को मंजूरी देने के लिए कैबिनेट ने मंगलवार को बैठक बुलाई थी। </strong>

हालांकि लॉकडाउन की अवधि अभी तय नहीं की गई है। गैंट्ज ने 10 से 14 दिन के लॉकडाउन के लिए कहा है, वहीं नेतन्याहू ने बीमारी के कम होने तक लॉकडाउन रखने की बात कही है।

कैबिनेट बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि कोविड-19 का म्यूटेशन "नियंत्रण से बाहर हो गया है। बता दें कि 27 दिसंबर, 2020 को इजरायल में तीसरा देशव्यापी लॉकडाउन लगा था। यहां मंगलवार की सुबह तक 4,51,044 मामले और 3,448 मौतें दर्ज हो चुकीं थीं।.