Hindi News

indianarrative

सिखों की बेअदवी, लाहौर में तीसरी बार तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति, देखें वीडियो

लाहौर में तीसरी बार तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति

पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों को आए दिन निशाना बनाया जाता है। कट्टरपंथी संगठन हिंदुओं, शिखों को टारगेट करते हैं। अब लाहौर में एक फिर महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ा गया है। आरोप है कि यह हमला देश में प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक कट्टर इस्लामिक संगठन ने किया है। इस मूर्ति पर यह तीसरा हमला है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुल्ला मूर्ति को तोड़ता और नारे लगाता दिख रहा है।

हमलावर ने रणजीत सिंह के खिलाफ नारे भी लगाए। कांस्य से बनी इस 9 फीट की मूर्ति में रणजीत सिंह घोड़े पर बैठे हैं और उनके हाथ में तलवार है। वह सिखों के परिधान में बैठे दिखते हैं। इस मूर्ति को जून 2019 में लगाया गया था।

 

आपको बता दें कि लाहौर किले के बाहर बनी इस प्रतिमा का अनावरण जून 2019 में किया गया था। तब से लेकर अब तक ये तीसरी घटना है जब इस प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है। इससे पहले दो बार और प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है। मूर्ति पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह हमला TLP के लोगों ने किया है।