Hindi News

indianarrative

काबुल में Afghan रक्षामंत्री के घर पर भीषण Suicide Attack, धुएं से भर गया आसमान

काबुल में कार बम धमाका

अफागन फोर्सेस के लगातार बढते कदमों से बौखलाए आतंकियों ने काबुल के वीवीआईपी इलाके में शाम के समय एक अफगान रक्षामंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के आवास के बाहर एक बड़ा कार धमाका किया है। इस धमाके के समय रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी अपने घर पर नहीं थे।

अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके के बाद गोलियां चलने की आवाजें भी आईं। यह भी दावा किया गया है कि धमाका शीरपुआर इलाके में हुआ जहां अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी समेत कई सीनियर अफगान अधिकारी रहते हैं। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

अफगान न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बिस्मिल्लाह के घर के बाहर एक कार में बम धमाका हुआ। धमाके के बाद गोलियां भी चलीं और कुछ बंदूकधारी रक्षामंत्री के घर के अंदर दाखिल हो गए। टोलो न्यूज ने लिखा है कि हमले के तुरंत बाद सरकारी फोर्सेस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। जहां यह धमाका हुआ, वहां कई राजनयिक क्वॉर्टर्स हैं।

यहां बाजार का इलाका भी काफी भीड़-भाड़ वाला रहता है। यहां कई सरकारी इमारतें हैं जिनमें राष्ट्रपति का महल भी शामिल है। इसके अलावा कई दूतावास और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के ऑफिस भी हैं। लेकिन अभी तक किसी वीवीआईपी या उनके परिजनों के हताहत होने की खबर नहीं है।