Hindi News

indianarrative

जमाती मौलाना बोला- हम हिंदू पृथ्वीराज चौहान के वंशज, पाकिस्तान में मचा बवाल!

जमाती मौलाना बोला- हम हिंदू पृथ्वीराज चौहान के वंशज, पाकिस्तान में मचा बवाल!

पाकिस्तानी <a href="https://hindi.indianarrative.com/video/paakistaan-mein-hinduon-par-atyaachaaron-kee-intaha-10421.html"><span style="color: #000080;"><strong>तबलीगी जमात</strong></span></a> के एक मौलाना ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान जारी कर दिया है। यह बयान एक तकरीर के दौरान दिया गया है। इस बयान के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानी  की तबलीगी जमात के <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Tariq_Jamil"><strong><span style="color: #000080;">मौलाना तारिक जमील </span></strong></a> (Maulana Tariq Jamil) ने कहा है कि वो और पाकिस्तान के तमाम मुसलमान हिंदुओं के वंशज हैं। मौलाना तारिक जमील (Maulana Tariq Jamil) ने जोर देकर और काफी गर्व महसूस करते हुए कहा है कि वो हिंदु सम्राट पृथ्वीराज चौहान की औलाद हैं।

https://twitter.com/NarrativeHindi/status/1334566174269431808

पृथ्वीराज चौहान हिंदुस्तान का सबसे बड़ा राजा था। हमारी नस्ल पृथ्वीराज से मिलती है। पाकिस्तान के कट्टरपंथियों  का कहना है कि मौलाना तारिक जमील के इस बयान से मजहब को नुकसान हो सकता है। पाकिस्तान की सरकार ने मौलाना तारिक जमाल की इस वीडियो क्लिप पर रोक लगा दी है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए यह क्लिप भारत तक पहुंच गई। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुरानी है। इस वीडियो के बाद उठा विवाद पाकिस्तान सरकार ने सुलझा लिया है।

तारिक जमील ने कोरोना को लेकर भी विवादित बयान दिया था। जिस पाकिस्तान की मंत्री शीरीन मजारी ने उन्हें बहुत भला-बुरा कहा था। मौलाना तारिक जमील दुनिया के 500 प्रभावशाली मौलानाओं में गिने जाते हैं। ये देवबंदी समुदाय के फालोअर हैं। मौलाना तारिक जमील के चाहने वाले दुनिया भर में लाखों हैं। मौलाना तारिक जमील की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी काफी नजदीकियां बताई जाती हैं। भारत की भी कई बड़ी हस्तियां इनके चाहने वालों में शामिल हैं। जिनमें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी शामिल हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमामुल हक और एक्ट्रेस बीना मलिक जैसे लोग भी मौलाना तारिक जमील के अनुयाईयों में शामिल हैं। ऐसा कहा जाता है कि मौलाना तारिक जमील की  तकरीरों में सेल्फ प्यूरिफिकेशन पर जोर रहता है।.