Hindi News

indianarrative

Girlfriend को खुश करने के चक्कर में पकड़ा गया Mehul Choksi! एंटीगुआ के PM गैस्टन ब्राउन ने खोला राज

Mehul Choksi (File Photo)

भारत से फरार हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चोकसी डोमिनिका में गिरफ्तार हो गया है। भारत प्रत्यर्पित होने के दौवों के बीच एंटीहुआ एंड बारबूडा के प्राधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने अपने देश से भगोड़े मेहुल चोकसी के रहस्यमय ढंग से गायब होने पर सनसनीखेज दावा किया है।

एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने के हवाले से एंटीगा न्यूज रूम ने कहा है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड को डोमिनिका की रोमांटिक ट्रिप पर लेकर गया था और इस दौरान उसे हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले उन्होंने चोकसी को लेकर देश के विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि देश की विपक्षी पार्टी यूनाइटेड प्रोग्रेसिव पार्टी (यूपीपी) ने चुनावी फंडिंग के लिए चोकसी का साथ दिया है।

 

उन्होंने कहा, 'हम चोकसी की नागिरकता को रद्द करने और उसके भारत प्रत्यर्पण को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं, ताकि वह वहां आपराधिक आरोपों का सामना कर सके। मेरे प्रशासन के चोकसी की नागरिकता रद्द करने के फैसले के बावजूद उसकी संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ है'। ऐसा कहा जा रहा है कि चोकसी 25 मई को देश के दक्षिणी हिस्से के रेस्त्रां में जाने के बाद से गायब था। इससे पहले यूपीपी ने ब्राउनी पर 'कानून के शासन' के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।