Hindi News

indianarrative

सच्ची खबरः मछुवारे को मिल गई असली जल परी, बदल गई किस्मत

Fisherman Caught Mermaid (काल्पनिक चित्र)

 

जल परियों की कहानी तो आपने बहुत सुनीं होंगी, काल्पनिक तस्बीरें भी देखी होंगी लेकिन क्या जल परियां वास्तव में होती हैं? इस सवाल पर बहस मुहाविसे होते रहते हैं। इन बहस मुहाविसों को नई दिशा दी है इंडोनेशिया के एक मछुवारे ने। इंडोनेशिया के इस मछुवारे के पास एक ऐसी मछली है जिसकी शक्ल इंसानी है। लोग इसे ऑरिजनल जल परी मान रहे हैं।

जिस मछुवारे के पास यह जल परी है उसका नाम अब्दुल्ला नूरन है। अब्दुल्ला बताता है कि एक दिन एक बड़ी शार्क को अपने ट्रालर के नीचे जाल में फंसा हुआ देखा। अगले दिन जब मैंने शार्क को काटा तो उसके अंदर तीन बच्चे निकले। उनमें से दो बच्चे तो अपनी मां की तरह दिखते थे, लेकिन एक का चेहरा एकदम इंसानों जैसा था। जिसके बाद मैं इस जल परी (बेबी शार्क) को घर ले आया और उसे पाल रहा हूं।

अब्दुल्ला नूरन ने इस जल परी को ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में रोटे नादो के पास से पकड़ा था।इस जल परी को  देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। कई लोगों ने तो अब्दुल्ला को इस जल परी के मुंह मांगे दाम भी देने को कहा लेकिन अब्दुल्ला ने कहा है कि वो इस जल परी को नहीं बेचेगा। वो इसे पालेगा। उसे विश्वास है कि कुदरत ने उसके ऊपर कृपा की है। अब उसके दिन बदलने वाले हैं। इसी जल परी की वजह से मामूली सा मधुवारा अब्दुल्ला दुनिया भर की मीडिया में छा गया है।