Hindi News

indianarrative

CDS बिपिन रावत की मौत पर आया पाकिस्तान की ओर से संदेश, जानें क्या बोले इमरान खान

courtesy google

भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 सैनिकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज के दौरे पर जा रहे थे, यहां उन्हें शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करना था। पूरा देश बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहा है। इस कड़ी में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से भी संदेश आया है। आखिर इस संदेश में क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी आवाम-

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता बाबर इफ़्तिख़ार ने ट्वीट में लिखा- 'ज्वांइट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी के चेयरमैन जनरल नदीम रज़ा और सेनाध्यक्ष जनरल क़मर जावेद बाजवा, जरनल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई त्रासद मौत पर शोक व्यक्त करते हैं।'

 

पाकिस्तानी ट्विटर यूजर सलमान ख़ान लिखते हैं- "हम कभी भी अपने दुश्मन की मौत पर जश्न नहीं मनाते जब तक कि वह मौत हमारे ख़िलाफ़ युद्ध के मैदान पर न हुई हो। परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है।'

ट्विटर यूजर डॉ ज़िया उल हक़ शम्सी लिखते हैं- ‘मुसलमान होने के नाते हम किसी त्रासदी पर जश्न नहीं मनाते, चाहें वह हमारे सबसे बुरे दुश्मनों के साथ क्यों न घटी हो। हमें सामूहिक रूप से मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर करनी चाहिए।‘

पाकिस्तानी ट्विटर यूजर रहमान वली इहसास लिखते हैं-‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों के असमय निधन से दुखी और स्तब्ध हूं। उनके प्रति संवेदना जाहिर करता हूं।‘

पाकिस्तानी ट्विटर ओमर नवाज लिखते हैं-‘सीडीएस बिपिन रावत जी और उनकी पत्नी एवं 11 अन्य लोगों की मौत की ख़बर से दुखी हूं। अल्लाह पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की ताक़त दे।‘

 

सुनें, इमरान खान का बयान-