Hindi News

indianarrative

Philippine Plane Crash: फिलीपींस में सेना का C-130 विमान क्रैश, 85 सैनिक थे सवार, 17 लोगों की मौत

Philippine Plane Crash

फिलीपींस में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। एएफपी ने सुरक्षा बलों के हवाले से बताया है कि दक्षिण फिलीपींस में लैंड करते समय एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कम से कम 85 सैन्यकर्मी सवार थे। फिलीपींस के सैन्य प्रमुख (Philippine military chief ) ने कहा कि एक सी-130 विमान (C-130plane) सैनिकों को लेकर जा रहा था। ये विमान देश के दक्षिणी हिस्से में क्रैश हो गया। डिफेंस सेक्रेटरी ने कहा कि इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है।

चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना (Cirilito Sobejana) ने कहा कि रविवार को बचाए गए लोगों को सुलु प्रांत (Sulu province) में मलबे से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। डिफेंस सेक्रेटरी डेल्फिन लोरेंजाना ने एक बयान में कहा, दोपहर के करीब सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाले सी-130 हरक्यूलिस परिवहन विमान में 85 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। ये हादसा सुलु प्रांत के जोलो द्वीप (Jolo Island) में हुआ है। सैन्य विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान ये क्रैश हो गया।

 

सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि मदद के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। हम इस बात की दुआ कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जानें बचाई जा सकें। विमान में सवार अधिकतर लोग हाल ही में सैन्य ट्रेनिंग लेकर ग्रेजुएट हुए थे और मुस्लिम-बहुल क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने वाले संयुक्त कार्य बल के हिस्से के रूप में इस अशांत द्वीप पर इनकी तैनाती जा रही थी।

बताया गया है कि ये विमान पहाड़ी कस्बे पाटिकल के पास स्थित एक गांव में क्रैश हुआ। हादसे की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान से आग की लपटें उठ रही हैं। सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि ये घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ये विमान रनवे पर लैंड करने से चूक गया था और फिर से लैंड करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन इससे पहले ही ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि सैन्य विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को ले जा रहा था। इस हादसे का शिकार हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। बाकी के लोगों को सुरक्षित बचाने का काम जारी है।