Hindi News

indianarrative

Pakistan PM इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट को ‘अहमदिया’ बोलने पर विधायक को उठाकर ले गई लहौर पुलिस

पाकिस्तान में 'अहमदिया' बोलना भी गुनाह!

दुनिया भर को बात-बात पर सीख देने वाले पाकिस्तान की हालात ये है कि वहां अहमदिया मुसलमानों को मुसलमान ही नहीं माना जाता। इतना ही नहीं अगर कोई एक शख्स दूसरे शख्स को अहमदिया बोल भी दे तो पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। जी हां, ऐसा ही वाक्या लाहौर में हुआ है। यहां के एक विधायक नाजिर चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नाजिर चौहान पर आरोप है कि उन्होंने पीएम इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट मिर्जा शहजाद अकबर को 'अहमदिया मुसलमान' बोल दिया है। ध्यान रहे, नाजिर चौहान जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और पीटीआई में ही हैं, लेकिन कहा यह जा रहा है कि नाजिर चौहान ने पीएम इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट शहजाद अकबर को एक टीवी शो के दौरान अहमदिया बोल दिया है। किसी मुसलमान को अहमदिया बोलना अपराध है। इससे शहजाद अकबर की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और सोसाइटी में भी शक की निगाह से देखे जाने का भय है। इस लिए नाजिर चौहान को एफआईए के हवाले कर दिया गया है।

ध्यान रहे, पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों को मुसलमान नहीं माना जाता है। उनकी मस्जिदों को तोड़ दिया जाता है। अहमदिया मुसलमान पाकिस्तान में चोरी-छुपे नमाज अता करते हैं। पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती। प्राईवेट सस्थानों में भी उनके साथ गैर मुस्लिमों से भी बदतर व्यवहार किया जाता है। पाकिस्तान में किसी को अहमदिया बोलना गाली देना ही नहीं बल्कि उसके चरित्र की हत्या के बराबर अपराध है।