Hindi News

indianarrative

म्यांमार में जुंटा की सेना का खूनी खेल, 80 से ज्यादा लोकतंत्र समर्थकों की हत्या

Security Forces Killed 82 Democracy Supporters In Myanmar In One Day

म्यांमार में सुरक्षा बलों ने सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फिर कड़ी कार्रवाई की। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें कम से कम 82 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, सैन्य शासन (जुंटा) के प्रवक्ता ने नेपीता में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई का बचाव किया।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो यंगून से करीब 100 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित बागो में सरकारी सुरक्षा बलों और पुलिस ने यह कार्रवाई की। म्यांमार के एक न्यूज पोर्टल और असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पोलिटिकल प्रीजनर्स (एएपीपी) ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार की रात और शुक्रवार को बागो कस्बे में 80 से अधिक तख्तापलट विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या कर दी।

'बागो वीकली जर्नल ऑनलाइन' ने भी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस कार्रवाई में शहर के मुख्य अस्पताल में कई लोगों की मौत हुई है। सुरक्षा बलों ने इस सप्ताह तीसरी बार प्रदर्शनकारियों पर घातक बल प्रयोग किया है। बता दें कि ये प्रदर्शनकारी सैन्य तख्तापलट का विरोध करते हुए लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सूकी की रिहाई की मांग कर रहे थे।

एक फरवरी के बाद से म्यांमार में लगातार सैन्य शासन का विरोध कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई की गई है। प्रदर्शन में हताहत हुए लोगों का रिकॉर्ड रखने वाले संगठन 'असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स' ने बताया कि एक फरवरी को तख्तापलट के बाग से बृहस्पतिवार तक प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई में कम से कम 614 लोग मारे जा चुके हैं।