कोरोना वायरस ने अब एक बार फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है। दुनिया भार में इस वक्त फिर से हाहाकार मचता नजर आ रहा है। नए वेरिएंट ओमीक्रॉन काफी तेजी से संक्रमण फैला रहा है और इसका असर ब्रिटेन और अमेरिका संग कई देशों पर देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन की स्थिति इस वक्त काभी भयावह है। यहां पर एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री हबोरिस जॉनसन ने लोगों से क्रिसमस के मौके पर वैक्सीन लगवाकर देश को उपहार देने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें- Symptoms of Omicron: शरीर में दिखे ये बदलाव तो हो जाए सावधान
उन्होंने कहा था कि, उपहार खरीदने के लिए बहुत कम समय बचा है, लेकिन अब भी आप अपने परिवार और इस पूरे देश को एक अद्भुत चीज दे सकते हैं… और वो है आपका वैक्सीन लगवाना। चाहे फिर वो आपकी पहली डोज हो, दूसरी हो या फिर बूस्टर डोज हो। प्रधानमंत्री ने क्रिसमस के चलते लंदन में सख्त प्रतिबंध लगाने की बात से इनकार कर दिया, वो भी तब जब यहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी वयस्कों को साल के अंत तक बूस्टर डोज देने के लक्ष्य पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, इस महामारी के दो साल बाद, मैं ये नहीं कह सकता कि हम इससे बाहर निकल रहे हैं। ब्रिटेन में गुरुवार को 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड संख्या में 120,000 मामले दर्ज किए गए और क्रिसमस पर ज्यादी भीड़ के चलते माना जा रहा है कि इसमें और इजाफा हुआ होगा।
यह भी पढ़ें- Alert! शरीर में हो रहा है ऐसा बदलाव तो तुरंत हो जाएं सावधान, हो सकता है Omicron
बता दें कि, पिछले साल जॉनसन ने लंदन और दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के के लिए 25 दिसंबर को घर पर रहने का आदेश दिया था। यानी लोग बाहर निकलकर क्रिसमस नहीं मना सकते थे। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। इस साल उन्होंने अपने संदेश में यह कहते हुए नियमों को सख्त नहीं करने का विकल्प चुना कि लाखों परिवारों के लिए, मुझे आशा है और विश्वास है कि यह क्रिसमस पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है, और रहेगा।