Myanmar Coup: फेसबुक ने रविवार को म्यांमार की सेना (Myanmar Army Facebook Page) द्वारा चलाए जा रहे मुख्य समाचार पृष्ठ को हटा दिया, जिसमें हिंसा को भड़काने (Inciting Violence) पर रोक लगाने के नियमों का उल्लंघन किया गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तख्तापलट के विरोध में दो लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद फेसबुक (Facebook removes page) ने यह कदम उठाया है।
फेसबुक ने एक बयान में कहा, "हमारी वैश्विक नीतियों के अनुरूप, हमने अपने सामुदायिक मानकों के बार-बार उल्लंघन के लिए फेसबुक से पेज को हटा दिया है।" सेना ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी जारी करने के लिए पेज का इस्तेमाल किया और अपने आरोपों का प्रसार किया कि नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने पिछले साल चुनाव में जीत दर्ज की थी।
सेना ने अपने आरोपों को वापस करने का कोई सबूत नहीं दिया है। इस महीने की शुरुआत में, म्यांमार की सेना ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता आंग सान सू ची और अन्य को हिरासत में लेने के बाद देश में एक साल के लिए आपातकाल लगा दिया। फेसबुक ने इस महीने की शुरुआत में म्यांमार की सेना द्वारा चलाए जा रहे कंटेंट और प्रोफाइल पर व्यापक प्रतिबंध लगाए थे ताकि 'गलत सूचना' को रोका जा सके।