Hindi News

indianarrative

NASA Perseverance: मंगल पर रहते हैं डायनासोर! परसीवेरेंस ने NASA को अजीबो-गरीब फोटो, वैज्ञानिक कर रहे विश्लेषण

photo courtsey twitter

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल ग्रह को करीब से जानने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए नासा ने अपना परसेवेरेंस रोवर मंगल ग्रह पर भेजा हुआ है। इस रोवर की मदद से नासा वहां के मौजूद सभी चीजों की रिसर्च कर रहा है। इस बीच रोवर ने कुछ ऐसी फोटोज नासा को भेजी है, जो देखने में आपको डायनासोर जैसी लगेगी। दरअसल, फोटो में कोई जानवर नहीं बल्कि एक पत्थर है, जो देखने में डायनासोर लग रहा  है।

सीएनईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा के रोवर ने एक पत्थर की तस्वीर ली है, जो दिखने में बिल्कुल डायनासोर की एक प्रजाति ब्रैकियोसौरस जैसा दिख रहा है। ये डायनासोर 15.4 से 15.3 करोड़ साल पहले उत्तरी अमेरिका में पाए जाते थे। नासा-जेपीएल के डाटा पर रिसर्च करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर केविन गिल ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर की है। जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

अंतरिक्ष मामलों के राइटर जेसन मेजर ने इस फोटो को देख इस पत्थर को नाम दिया है। जेसन मेजर ने एक फोटो शेयर की, जो इंसानी शरीर के एक हिस्से से मिलती-जुलती है और इसे Butt Rock नाम दिया। ये तस्वीर फरवरी में ली गई थी। दरअसल नासा का परसेवेरेंस रोवर मंगल ग्रह के वातावरण को समझने की कोशिश कर रहा है। वैज्ञानिक ये जानना चाहते है कि आखिर ये चट्टानें कैसे बनी। इसके जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि क्या कभी मंगल ग्रह पर जीवन था या नहीं।