Hindi News

indianarrative

‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वैक्सीन की मुरीद नेपाली सेना, आर्मी चीफ जनरल थापा ने लगवाया टीका

नेपाल के आर्मी चीफ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोरोना का टीका दुनिया में हर देश में दिया जा रहा है। भारत कोरोना वैक्सीन बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है। कई देश भारत में बने वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब नेपाल के सेनाध्यक्ष ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। नेपाल सेना के मुताबिक उसके चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ पूर्ण चंद्र थापा ने मेड इन इंडिया वैक्सीन की पहली खुराक ली। बता दें कि नेपाल में 27 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था।

एक तरफ भारतीय स्वदेशी वैक्सीन को लेकर भारत में ही कई विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं तो विदेश में भारत निर्मित वैक्सीन लेने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।  भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मेड इन इंडिया वैक्सी का पहला डोज लिया है। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत एम्स में COVID-19 वैक्सीोन लगवा कर की। पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की स्वीदेशी वैक्सीन जिसका नाम कोवैक्सीन उसकी पहली डोज लगवाई है। पीएम के वैक्सी‍न लगवाने के बाद लोग अपना रिएक्टीशन ट्वीटर पर दे रहे है और पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं। बीजेपी ही नहीं विपक्षी नेता भी पीएम मोदी के इस कदम की प्रसंशा कर रहे हैं और लोगों का कहना है कि इससे लोगों के मन में टीके के असर के बारे में संदेह दूर हो जाएगा

नेपाल ने 27 जनवरी को अपने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। नेपाल अब तक कुल 430,000 अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मेडिकल सुविधाओं के सहायक कर्मचारी, महिला सामुदायिक हेल्थ वालंटियर्स, सुरक्षाकर्मी, साफ-सफाई कार्यकर्ता, बुजुर्ग और कैदियों को वैक्सीन दी जा चुकी है. नेपाल में अब तक 65 जिलों में वैक्सीन लगाई जा चुकी है। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री त्रिपाठी ने बताया था कि भारत ने कोरोवायरस के खिलाफ वैक्सीन की 10 लाख खुराक को मंजूरी दी है।