नेपाल की ओर से भारत के साथ रिश्तों को सुधारने की प्रयास शुरू हो चुके हैं। नेपाल ने भारत के साथ रिश्ते में मजबुती लाने के लिए सबसे पहले दोनों देशों के बीच हवाई सेवा को बहाल किया है। नेपाल ने इसरक सैद्धांतिक तौर पर निर्णय ले लिया है, लेकिन इसे कब से लागू किया जाएगा यह फिलहाल तय नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि सभी हवाई उड़ानों के स्थगित होने से काठमांडू एयरपोर्ट पर ढ़ांचागत सुविधाएं भी स्थगित कर दी गई थी। उनको सुचारु करके उड़ान शुरू किया जा सकता है।
इसके अलावा नेपाल प्रशासन कोविड-19 को लेकर बंद किए गए चेकपोस्टों को भी खोलने पर विचार कर रहा है। नेपाल के स्थानीय अधिकारियों की तरफ से इस तरह से संकेत दिए गए हैं। नेपाल ने कुछ दिन पहले दोनों देशों के बीच आवागमन के लिए बने 35 चेकपोस्टों में से 22 को बंद कर दिया था। केवल 13 चेकपोस्टों को ही आवागमन के लिए खुला रखा गया है। अब संभावना जताई जा रही है कि कम से कम 10 और चेकपोस्टों को आवागमन के लिए खोला जा सकता है।
हफ्ते में दो दिन होगी भारत के लिए उड़ान
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भारत-नेपाल के मध्य हवाई सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सप्ताह में दो दिन नेपाल से हवाई सेवा भारत के लिए उपलब्ध होगी। लेकिन हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना की कड़ी गाइड लाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। नेपाल नागरिक उड्डयन प्रधाकिरण ने भारत-नेपाल के बीच अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ानों को मंजूरी दे दी है।
तीसरी बार केपी शर्मा ओली ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के केपी शर्मा ओली एक बार फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए हैं। राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने शुक्रवार को कोपी ओली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ओली ने संसद में विशावासमत खोने के बाद 10 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राजतीकि उठापठक के बाद गुरुवार रात को उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की सपथ ली। अब भरत संग दोस्ती के प्रति पिछले कुछ समय से जो नेपाल ने विश्वास खोया था एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत संग अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश करेंगे।